World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है.
Trending Photos
World Cup 2023 Ajay Jadeja: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से होने वाला है. इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है. जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और कुल मिलाकर 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप खेलने के अलावा, उनके नाम छह शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन हैं. अजय जडेजा इस फॉर्मेट में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
अफगानिस्तान टीम में शामिल हुए अजय जडेजा
अजय जडेजा की सबसे यादगार एकदिवसीय पारियों में से एक 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 25 गेंदों में 45 रन की पारी थी, जिसमें तेज गेंदबाज वकार यूनिस के खिलाफ आखिरी दो ओवरों में 40 रन बनाना भी शामिल था. उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट भी खेले, जिसमें 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था.
मैच फिक्सिंग का लगा था आरोप
जडेजा, जिन्होंने 1988 में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया, 111 प्रथम श्रेणी और 291 लिस्ट ए मैच खेले. मैच फिक्सिंग के कारण पांच साल के प्रतिबंध के कारण उनके इंटरनेशनल करियर में रुकावट आने के बाद, जडेजा ने अभिनेता के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगने की उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, लेकिन जडेजा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस आए और बाद में राजस्थान टीम के कप्तान-सह-कोच बन गए. फिर, जडेजा ने क्रिकेट कमेंट्री में कदम रखा और 2015-16 सीजन में दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वॉड-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.