UAE vs AFG: पहला मैच हारने के बाद यूएई का पलटवार, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा T20 11 रन से जीता
Advertisement
trendingNow12038067

UAE vs AFG: पहला मैच हारने के बाद यूएई का पलटवार, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा T20 11 रन से जीता

यूएई ने सीरीज में वापसी करते हुए अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में 11 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की यह सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. प्लेयर ऑफ द मैच रहे अली नसीर, जिन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट झटके.

UAE vs AFG: पहला मैच हारने के बाद यूएई का पलटवार, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा T20 11 रन से जीता

Afghanistan vs United Arab Emirates 2nd T20I: मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर की शानदार गेंदबाजी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान पर 11 रन से जीत दर्ज कर ली. पहला मैच हारने के बाद यूएई की जबरदस्त वापसी है. टॉस जीतकर पहले यूएई ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान मुहम्मद वसीम (32 गेंदों पर 53 रन) ने कप्तानी पारी खेली और 165.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरी ओर आर्यन लाकड़ा (47 गेंदों पर 63* रन) की नाबाद पारी ने मेजबान टीम को पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया. जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज 1 गेंद शेष रहते 155 रन ही ऑलआउट हो गए.

यूएई ओपनर्स ने जड़े अर्धशतक

यूएई के लिए इस मैच में ओपनर ही सबसे सफल बल्लेबाज रहे. मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकरा ने अर्धशतक जमाए. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई. वसीम 53 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस तेज पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, आर्यन 47 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह रन बनाए. इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 15 रन तक भी नहीं पहुंच सका.

गेंदबाजी में चमके जवादुल्लाह-नसीर

166 रन बोर्ड पर लगाने के बाद यूएई के तेज गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर ने अफगानिस्तान की कमर तोड़कर रख दी. इन दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. जवादुल्लाह ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर यह विकेट झटके. वहीं, नसीर ने 4 ओवर में 24 रन दिए. टीम के लिए सबसे किफायती स्पेल डालने के लिए अली नसीर को प्लेयर ऑफ द मच अवॉर्ड मिला. अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह और क़ैस अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी को एक-एक सफलता मिली.

मोहम्मद नबी ने की कोशिश

अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को इस मैच में जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिर में उन्हें आकिफ राजा ने अपना शिकार बनाया. वह 47 रन बनाकर आउट हुए. 167 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की सधी हुई शुरुआत रही. हज़रतुल्लाह जरई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. गुरबाज 21 रन बनाकर चलत बने. इसके बाद अफगानी पारी लड़खड़ा गई और टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. पूरी टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई. ओपनर हज़रतुल्लाह ने 36 रन बनाए, जो इस मैच में अफगान बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी रही.

Trending news