Arshdeep Singh IPL 2024 Price: आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले अर्शदीप सिंह का नाम सामने आया, उनको लेकर सभी टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिली. फिर पंजाब ने जबरदस्त ट्रिक से उन्हें अपने पास रख लिया. लेकिन आखिर ये कैसे हुए इसे जान लीजिए.
Trending Photos
Arshdeep Singh IPL 2024 Price: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का खुमार छाया हुआ है. ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो रही है. इसी कड़ी में अर्शदीप सिंह को लेकर टक्कर दिखी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने जोरदार टक्कर दी. चेन्नई की टीम 7.25 करोड़ की बोली के बाद अलग हो गई. इसके बाद दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर शुरू हुई. दिल्ली की टीम 9.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद हट गई. यहां से गुजरात और आरसीबी में मुकाबला हुआ.
कैसे लगी अर्शदीप पर बोली..
मजे की बात यह रही कि फिर राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की, लेकिन आरसीबी ने 10.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को रेस से हटा लिया. गुजरात की टीम ने 12.25 करोड़ के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर मिलनी शुरू हुई. आखिरकार सनराइजर्स ने राजस्थान को हराकर अर्शदीप को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
पंजाब ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए..
लेकिन गेम को पंजाब किंग्स ने आरटीएम कार्ड से ट्विस्ट कर दिया. सनराइजर्स ने फिर 18 करोड़ रुपये अपनी बोली लगाई. पंजाब ने 18 करोड़ की बात मान ली और अर्शदीप को खरीद लिया. अर्शदीप फिर से अपनी पुरानी टीम में वापस लौट गए, और उनके लिए पंजाब ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए.
बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है.