क्रिकेट जगत में फैली मायूसी, अचानक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास लेकर कांच की तरह तोड़ा फैंस का दिल
Advertisement
trendingNow12420271

क्रिकेट जगत में फैली मायूसी, अचानक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास लेकर कांच की तरह तोड़ा फैंस का दिल

Moeen Ali Retires International Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

क्रिकेट जगत में फैली मायूसी, अचानक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास लेकर कांच की तरह तोड़ा फैंस का दिल

Moeen Ali Retires International Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. मोईन ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ गुयाना में खेला था. उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से हार गई थी. मोईन को उसके बाद से मौका नहीं मिला था. इस कारण वह काफी नाराज थे.

मोईन अली ने क्या कहा?

मोईन ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया. मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. अब अगली पीढ़ी का समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे भी बताया गया. मुझे लगा कि यह सही समय है. मैंने अपना काम कर दिया है.'' मोईन ने 2014 में वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा अली खान, 4 लड़कियों से जुड़ा टीम इंडिया के 'प्रिंस' शुभमन गिल का नाम

6678 रन और 366 विकेट

मोईन ने अपने 10 साल के करियर में देश के लिए 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले. जब उसी साल बाद में श्रीलंका ने इंग्लैंड का दौरा किया, तो मोईन ने लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया और कुल मिलाकर 68 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए आठ शतकों और 28 अर्द्धशतकों सहित 6678 रन और 366 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ​इंटरनेशनल क्रिकेट में ये हैं 20000 से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

इयोन मोर्गन ने बदली मोईन की किस्मत

मोईन ने कहा, ''मुझे बहुत गर्व है. जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आप कितने मैच खेलने वाले हैं. मेरे पहले कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही गुजरे. एक बार जब इयोन मोर्गन ने वनडे की कमान संभाली तो वह और भी मजेदार हो गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट था. मैं टिक सकता था और फिर से इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश कर सकता था, लेकिन मुझे पता है कि मैं वास्तव में ऐसा नहीं कर पाऊंगा. रिटायर होने के बाद भी मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इतना अच्छा नहीं हूं. मुझे अभी भी लगता है कि मैं खेल सकता हूं.''

ये भी पढ़ें: ​टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर

CSK और RCB की टीम में रहे शामिल

मोईन ने यह भी कहा कि वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और बाद में खुद को कोचिंग में शामिल होते हुए देख सकते हैं. मोईन वर्तमान में CPL 2024 में गत चैंपियन गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैकुलम से कोचिंग सीखना चाहते हैं. मोईन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

Trending news