India W vs Pakistan W: फैंस के लिए सुपर संडे काफी स्पेशल होने वाला है. वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने के लिए फैंस बेताब हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत और भारत की हार ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है. लेकिन आखिर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स क्या कह रहे हैं आईए जानते हैं.
Trending Photos
Women's T20 World Cup 2024: फैंस के लिए सुपर संडे काफी स्पेशल होने वाला है. वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने के लिए फैंस बेताब हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत और भारत की हार ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है. तकरीबन 10 घंटे फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाले हैं. अब भारत के लिए पाकिस्तान को टी20 में हराना कितना मुश्किल है इसका फैसला हेड-टू-हेड रिकॉर्ड से हो जाएगा.
किसका पलड़ा है भारी?
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन पहली हार का दबाव टीम इंडिया पर होगा. दोनों टीम के बीच अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच में बाजी मारी है. आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ती नजर आईं थीं. उस दौरान टीम इंडिया ने एकतरफा 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें.. IND W vs PAK W: भारत की हार.. टेंशन फ्री हुआ पाकिस्तान, कप्तान ने कहा-अब यह बहुत आसान
टी20 वर्ल्ड कप में कैसे हैं आंकड़े?
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 5 बार टीम इंडिया जबकि 2 बार पाकिस्तान टीम जीती है. पाकिस्तान की महिला टीम ने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दी थी. उसके बाद से पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने में कामयाब नहीं हो पाई है.
श्रीलंका को दी मात
पाकिस्तान ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. वहीं, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान ये सूखा खत्म करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.