ZIM vs IRE: 24 साल के इस प्लेयर ने मैदान पर काटा गदर, गुजरात टाइटंस के फैंस भी झूमने लगे!
Advertisement
trendingNow12012916

ZIM vs IRE: 24 साल के इस प्लेयर ने मैदान पर काटा गदर, गुजरात टाइटंस के फैंस भी झूमने लगे!

Gujarat Titans: हरारे में मैच. जिम्बाब्वे और आयरलैंड आमने-सामने. सीरीज का दूसरा वनडे. एक खिलाड़ी ने ऐसा गदर काटा कि आयरलैंड ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. हालांकि खुशी आयरलैंड टीम के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के फैंस को भी हुई. इसकी वजह है 24 साल के बाएं हाथ के मीडियम पेसर जोश लिटिल (Josh Little) जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में बेस्ट दिया.

जोश लिटिल ने ZIM के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

Zimbabwe vs Ireland 2nd ODI: हरारे में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया. 24 साल के एक खिलाड़ी ने ऐसा गदर काटा कि आयरलैंड ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. हालांकि खुशी आयरलैंड के साथ-साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैंस को भी हुई. इसकी वजह है बाएं हाथ के मीडियम पेसर जोश लिटिल (Josh Little). आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. कमाल है कि गुजरात टीम ने उन्हें अगले सीजन के ऑक्शन (IPL Auction) से पहले रीटेन भी कर लिया है. 

आयरलैंड की शानदार जीत

हरारे में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार को खेला गया. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम हालांकि जोश लिटिल के सामने पस्त हो गई. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज महज 42.5 ओवर खेल पाए और टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई. लिटिल ने 10 ओवर में केवल 36 रन देकर 6 विकेट झटके. बाद में आयरलैंड ने 40.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 66 रन जोड़े. उन्होंने 71 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े. लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इंटरनेशनल करियर का बेस्ट

जोश लिटिल ने ना सिर्फ अपने वनडे फॉर्मेट का बल्कि अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने अभी तक 36 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 56 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 विकेट हैं. वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले और अपने डेब्यू सीजन में काफी प्रभावित किया. उन्होंने 10 मैचों में 7 विकेट लिए थे. यही वजह भी रही कि गुजरात ने उन्हें रीटेन करने का फैसला किया.

टी20 के बाद वनडे जीतने पर नजरें

आयरलैंड की कोशिश टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने की है. बता दें कि पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच 17 दिसंबर को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी. 

Trending news