VIDEO: कुलदीप की फिरकी से चकराया इंग्लिश बल्लेबाज का सिर, पिच पर पड़ते ही बॉल ने कर दिया 'खेल'
Advertisement
trendingNow12145624

VIDEO: कुलदीप की फिरकी से चकराया इंग्लिश बल्लेबाज का सिर, पिच पर पड़ते ही बॉल ने कर दिया 'खेल'

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धमर्शाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. साथ ही कुलदीप यादव की उस घूमती गेंद की भी खूब तारीफ हुई, जिसे जैक क्राउली समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए.

VIDEO: कुलदीप की फिरकी से चकराया इंग्लिश बल्लेबाज का सिर, पिच पर पड़ते ही बॉल ने कर दिया 'खेल'

Kuldeep bowled Crawley Video: धर्मशाला में खेले जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव ने गजब गेंदबाजी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की आधी टीम को कुलदीप यादव ने अकेले दम पर पवेलियन भेजा. उन्होंने इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज का विकेट लेने के लिए ऐसी गेंद फेंकी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 79 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे और 107 गेंदें खेल चुके इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को कुलदीप यादव की यह बॉल बिल्कुल समझ नहीं आई और आउट हो गए

कुलदीप ने फिरकी में फंसाया

इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज जैक क्राउली जो इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें कुलदीप यादव ने चारों खाने चित कर दिया. कुलदीप यादव ने 'मौजिक बॉल' फेंककर शतक की और बढ़ रहे क्राउली का क्लीन बोल्ड कर दिया. कुलदीप ने ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और क्राउली आगे बढ़कर ड्राइव लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. पिच पर पड़ने के बाद गेंद इतना घूमी कि बल्लेबाज को कुछ समझ ही नहीं आया और गेंद लेग स्टंप पर जा लगी. क्राउली ने 108 गेंदों में 79 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया.

पहले दिन भारत का दबदबा 

धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन तीनों सेशन में भारत का ही दबदबा रहा. रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, जबकि अश्विन को 4 विकेट मिले. जडेजा 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी ने भारत को दिन के स्टंप्स तक 135 रनों तक पहुंचा दिया. हालांकि, जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित 52 रन और शुभमन 26 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत अभी भी 83 रन से पीछे है.

यशस्वी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी ने 57 रन की पारी के दौरान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने किसी भी एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली 692 रन के साथ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज थे. अब यशस्वी 712 रन के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. टॉप-2 पर भारत के दिग्गज पूर्व टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. उनके नाम 774 और 732 रन दर्ज हैं. यशस्वी ने इसके अलावा भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 9 मैच लिए. इस मामले में दिग्गज विनोद कांबली पहले नंबर पर थे, जिन्होंने 12 मैचों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे.

Trending news