Australia vs New Zealand Updates : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शनिवार को 5 रन से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की पारियों की बदौलत 388 रन बनाए. बाद में कीवी टीम 9 विकेट पर 383 रन बनाने में कामयाब तो रही लेकिन जीतते-जीतते रह गई.
Trending Photos
World Cup 2023, IND vs NZ Updates: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCA) में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की पारियों के दम पर 388 रन बनाए. इसके बाद कीवी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बनाने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा. रचिन ने 89 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 116 रन जोड़े. जेम्स नीशम ने 39 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 58 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने भी 54 रन का योगदान दिया.
इससे पहले वॉर्नर और हेड के बीच 175 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि 200 रनों के स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मिचेल मार्श ने 36 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली स्मिथ और लाबुशेन 18-18 रन बनाकर आउट हुए. जोश इंग्लिस ने 38 और पैट कमिंस ने 37 रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट लिए. मिचली सैंटनर ने 2 विकेट झटके जबकि मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने 1-1 सफलता अपने नाम की. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 389 रन बनाने थे लेकिन महज 5 रन से ये टीम पीछे रह गई.
दोनों टीमों के हेड टू हेड ODI रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. अब तक खेले गए कुल 141 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम 95 जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 39 ही जीत पाई है. 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. आखिरी बार 2022 में दोनों टीमें आमने-सामने रही थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन से बाजी मारी थी. आज के मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर लेगी.