Hardik Pandya : 'कप्तानी के हकदार थे...', हार्दिक के सपोर्ट में मोहम्मद कैफ, गंभीर पर भी खुलकर बोले
Advertisement
trendingNow12343465

Hardik Pandya : 'कप्तानी के हकदार थे...', हार्दिक के सपोर्ट में मोहम्मद कैफ, गंभीर पर भी खुलकर बोले

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी हैरान किया. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है.

Hardik Pandya : 'कप्तानी के हकदार थे...', हार्दिक के सपोर्ट में मोहम्मद कैफ, गंभीर पर भी खुलकर बोले

Mohammad Kaif Statement on Hardik Captaincy : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी हैरान किया. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है. दिलचस्प बात यह है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हार्दिक की जगह नया टी20 और वनडे उप-कप्तान बनाया गया है. टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सवालिया निशान खड़ा करता है, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत में टीम के उपकप्तान थे.

क्या बोले कैफ?

कैफ ने न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' से बात करते हुए कहा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को टी20 टीम की कप्तानी करने के उनके पिछले अनुभव को देखते हुए हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था. कैफ ने कहा, 'हार्दिक ने 2 साल तक गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की है और अपने पहले साल में उन्होंने ट्रॉफी जीती. हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी का अनुभव है. वे टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान भी थे.'

'हार्दिक ने कोई गलत काम नहीं किया...'

हार्दिक की कप्तानी पर बात करते हुए कैफ ने गंभीर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'अब नया कोच आ गया है, नई योजना होगी. सूर्या भी अच्छे खिलाड़ी हैं, वे सालों से खेल रहे हैं. वे नंबर 1 टी20 खिलाड़ी हैं, मुझे उम्मीद है कि वे कप्तान की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था.' कैफ ने आगे कहा, 'गंभीर अनुभवी कप्तान और कोच हैं... वे क्रिकेट को अच्छी तरह समझते हैं. मुझे लगता है कि 'हार्दिक ने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया कि उन्हें कप्तानी न मिले'.'

मुंबई के कप्तान हैं हार्दिक

हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की और अब मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर रहे हैं. इसके अलावा तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत की अगुआई की है. कैफ ने कहा, 'हार्दिक के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की है और एक नई टीम (गुजरात टाइटन्स) को नए और युवा चेहरों के साथ ट्रॉफी तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आईपीएल में ग्राउंड जीरो से काम करके टाइटन्स को जीत दिलाई है... मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार थे.'

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Trending news