IPL Auction 2025: PBKS ने श्रेयस अय्यर पर लुटाए 26.75 करोड़, पंत ने मिनटों में तोड़ दिया IPL का 'महारिकॉर्ड'
Advertisement
trendingNow12529134

IPL Auction 2025: PBKS ने श्रेयस अय्यर पर लुटाए 26.75 करोड़, पंत ने मिनटों में तोड़ दिया IPL का 'महारिकॉर्ड'

Most Expensive Player in IPL Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम का शोर मेगा ऑक्शन में शांत नहीं हुआ था कि पंत ने आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले अय्यर पर बोली लगी और पंजाब ने उन्हें सबसे महंगा प्लेयर साबित किया. लेकिन मिनटों में ही अय्यर का ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer IPL Auction 2025:आईपीएल 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम का शोर मेगा ऑक्शन में शांत नहीं हुआ था कि पंत ने आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले अय्यर पर बोली लगी और पंजाब ने उन्हें सबसे महंगा प्लेयर साबित किया. लेकिन मिनटों में ही अय्यर का ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये  में अपने खेमें में शामिल किया था. लेकिन पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर सभी को हैरान कर दिया है.

दिल्ली ने अय्यर के लिए लगाया जोर

श्रेयस अय्यर की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें टीम में एंट्री दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. दिल्ली ने 26 करोड़ रुपये तक पंजाब के साथ टक्कर जारी रखी. लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने दिल्ली के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था. 

KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

कोलकाता की टीम ने चैंपियन कप्तान को रिलीज किया था. केकेआर ने ऑक्शन की शुरुआत में अय्यर में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन दिल्ली और पंजाब की जंग में दिलचस्प लड़ाई लड़ी. हालांकि, अय्यर के बल्ले से पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन इसके बावजूद चैंपियन कप्तान की मेगा ऑक्शन में बल्ले-बल्ले देखने को मिली है.

इरफान पठान की भविष्यवाणी हुई सच

आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर साबित होने वाले हैं. पंत को लेकर टीमों के बीच होड़ देखने को मिली थी. लेकिन अंत में संजीव गोयनका ने इस खिलाड़ी पर 27 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया. आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन यह मेगा ऑक्शन के पहले ही सेट में टूट गया.

 

Trending news