Pakistan Cricket Team Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम अब फिटनेस पर ध्यान दे रही है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस मुद्दे ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था.
Trending Photos
Pakistan Cricket Team Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम अब फिटनेस पर ध्यान दे रही है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस मुद्दे ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था. तब टीम ने सेना के कैम्प में ट्रेनिंग ली थी. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस फिर से चर्चा का विषय बन गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सलमान ने किया इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन
सलमान बट ने पाकिस्तानी टीम में तीन सबसे फिट खिलाड़ियों को चुना है. दिलचस्प बात है कि सबसे फिट पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लिस्ट में सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है. सलमान बट ने शान मसूद, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम में सबसे फिट खिलाड़ी चुना है. अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बट ने इस बात पर जोर दिया कि इन खिलाड़ियों ने असाधारण फिटनेस स्तर का प्रदर्शन किया है और यो-यो टेस्ट में लगातार बड़े स्कोर हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ होगी इस धाकड़ की वापसी, जिसका कराया डेब्यू अब उसी को 'कुर्बान' करेंगे रोहित शर्मा!
फिटनेस, यो-यो टेस्ट और जिम
सलमान के अनुसार, ये तीनों वर्ल्ड क्रिकेट के शीर्ष दस सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं. बट ने कहा, "आप यह नहीं कह सकते कि सभी खिलाड़ी फिट नहीं हैं. अगर आप कुछ खिलाड़ियों को देखें तो वे वर्ल्ड क्रिकेट में फिटनेस के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं. आप शान मसूद, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को देख सकते हैं. आप उनकी फिटनेस को देख सकते हैं और उन्होंने यो-यो टेस्ट में अच्छे स्कोर हासिल किए हैं. वे जिम में अच्छे हैं और मैदान पर अच्छी तरह से दौड़ते हैं.''
ये भी पढ़ें: ...तो LSG को मिल गया नया मेंटर? गौतम गंभीर की जगह लेगा यह धाकड़ प्लेयर, मुंबई इंडियंस का टूटेगा दिल
तैयारियों पर उठाए सवाल
सलमान बट ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे फिट बताया, लेकिन उन्होंने टीम में फिटनेस के स्तर को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि तैयारियां उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रही हैं. बट ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के कम फिटनेस स्तर की वजह से पूरी टीम को गलत तरीके से अनफिट बताया जा रहा है, जिससे उन खिलाड़ियों की मेहनत पर असर पड़ रहा है जो बेहतरीन फॉर्म में हैं.
'लोग फिट खिलाड़ियों को नहीं देखते'
39 वर्षीय बट ने कहा, "चीजें उस तरह से विकसित नहीं हो रही हैं जैसी होनी चाहिए. जब ऐसा होता है, तो पूरी टीम को अनफिट करार दिया जाता है, लोग फिट खिलाड़ियों को नहीं देखते, जबकि सभी खिलाड़ी मेहनती होते हैं. सभी पाकिस्तान टीम की फिटनेस की बारे में बात कर रहे हैं और इसने पाकिस्तान में तूफान ला दिया. जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए कहा गया. यह तब हुआ जब लोगों ने कहा कि खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिट नहीं हैं. किसी ने फिजियो या ट्रेनर पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि इसके बजाय उन्होंने जिला स्तर पर खिलाड़ियों को फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करवाना शुरू कर दिया. जिन लोगों ने गलतियां कीं, वे अभी भी वहीं हैं.''
ये भी पढ़ें: कोहली के इस 'विराट' को रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन! पोंटिंग-सचिन भी पीछे, रोहित शर्मा तो कोसों दूर
सलमान बट ने दी यह सलाह
बट ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाजों का उचित प्रबंधन करना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तेज गेंदबाज लंबे प्रारूप या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भाग लें. उन्होंने कहा, ''आपको तेज गेंदबाजों को मैनेज करने की आवश्यकता है. समस्या यह है कि वे लंबे प्रारूप नहीं खेलते हैं. इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं खेलते हैं और हम ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. चीजें उस तरह से विकसित नहीं हो रही हैं जैसी होनी चाहिए. जब ऐसा होता है, तो पूरी टीम को अनफिट करार दिया जाता है, लोग फिट खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देते हैं, भले ही सभी खिलाड़ी मेहनती हों.''