पिछले 11 सालों से भारत कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सका है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर हैं. इससे पहले भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज को टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बताया है.
Trending Photos
Suresh Raina Statement : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत अपना पहला मैच खेलेगा, जोकि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इससे पहले पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने जीत के लिए बेखौफ बल्लेबाजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को प्लेइंग-11 में जगह देना चाहिए. उन्होंने शिवम दुबे को तुरुप का इक्का बताया है. बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में गजब की बल्लेबाजी की थी, जिसके दम पर उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका मिला.
क्या बोले रैना?
सुरेश रैना ने कहा, 'मैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज देख रहा था. इसमें इंग्लैंड की टीम बेखौफ क्रिकेट खेल रही थी. इस फॉर्मेट में कुछ भी संभव है. यह बेखौफ होकर खेलने वाला फॉर्मेट है. जो बेखौफ खेलेगा वही जीतेगा.' भारतीय टीम के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाने वाले रैना ने कहा, 'अमेरिका में सबसे बड़ी चुनौती समय के साथ तालमेल बैठाने की होगी. हमें सुबह 10 बजे से मैच खेलने हैं और हम सफेद गेंद से इतनी सुबह खेलने के आदी नहीं है. यह थोड़ा चुनौती पूर्ण होगा. वहां की पिचें भी धीमी होंगी.'
प्लेइंग-11 में शामिल हों ये दो खिलाड़ी
रैना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्लेइंग-11 में जायसवाल और दुबे दोनों को जगह मिलनी चाहिए, लेकिन इसके लिए कप्तान को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो. विराट को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए. वहां की पिचें धीमी होगी ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी. विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते हैं. टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं.'
जायसवाल की तारीफ
युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बैटिंग स्टाइल को लेकर भी रैना ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, 'जायसवाल युवा है और वह बेखौफ क्रिकेट खेलता है. दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देना होगा. वह जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाता है उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. इससे पहले हमने युवराज सिंह और (महेंद्र सिंह) धोनी भाई को ऐसा करते देखा है.'
शिवम दुबे तुरुप का इक्का
टी20 वर्ल्ड कप एकमात्र शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शिवम दुबे को तुरुप का इक्का बताया. उन्होंने कहा, 'शिवम दुबे तुरुप का इक्का है, लेकिन जायसवाल की मौजूदगी में उसे जगह मिलना मुश्किल होगा.' भारत के लिए सभी फॉर्मेट में लगभग 8000 रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'कप्तान (रोहित शर्मा) को यह मुश्किल फैसला लेना होगा. मेरी समझ से उसे प्लेइंग-11 में रहना चाहिये. उसके पास टीम के लिए 20-30 अतिरिक्त रन बनाने की क्षमता है.'