AUS vs PAK 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब घटना घट गई. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल कुछ देर के लिए रोका गया.
Trending Photos
AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब घटना घट गई. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल कुछ देर के लिए रोका गया. थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने की वजह से इस मैच को कुछ देर के लिए रोका गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो फैंस अपने रिएक्शंस देने से खुद को नहीं रोक पाए थे.
AUS vs PAK टेस्ट के दौरान घटी अजीब घटना
दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन लंच के बाद थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अपनी सीट पर नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. थर्ड अंपायर जब अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे तो दोनों फील्ड अंपायर मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंच चुके थे. तब पता चला कि थर्ड अंपायर रिचार्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंसने की वजह से सीट पर मौजूद नहीं हैं.
(@iMIbrarr) December 28, 2023
(@cricketcomau) December 28, 2023
(@MSDianMrigu) December 28, 2023
थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने की वजह से रोका गया मैच
थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के लिफ्ट में फंसने की खबर फैली तो सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार रिएक्शंस देने शुरू कर दिए. क्रिकेट के इतिहास में यह घटना पहली बार घटी जब थर्ड अंपायर के सीट पर नहीं होने की वजह से कोई इंटरनेशनल मैच रोका गया हो. बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 318 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को कुल 54 रनों की बढ़त मिली है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (72 रन) और स्टीव स्मिथ (36 रन) क्रीज पर मौजूद थे.