Fastest Century: IPL से पहले इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया गदर, चौके-छक्कों की बरसात कर जड़ा सबसे तेज शतक!
Advertisement
trendingNow11605753

Fastest Century: IPL से पहले इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया गदर, चौके-छक्कों की बरसात कर जड़ा सबसे तेज शतक!

Century in 36 Balls: आगामी 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज होना है. इस लीग में ताबड़तोड़ चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. इससे पहले ही एक बल्लेबाज ने मैदान पर गदर मचा दिया और महज 36 गेंदों पर शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया.

psl multan sultans

Fastest Century in PSL, Usman Khan : भारत में आगामी 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज होना है. इससे पहले पड़ोसी मुल्क में टी20 लीग खेली जा रही है- पाकिस्तान सुपर लीग. रावलपिंडी में खेले गए पीएसएल के एक मैच में रिकॉर्ड बन गया. एक धुरंधर ने महज 36 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

27 साल के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल

पीएसएल के शनिवार को खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 262 रन बनाए. इसके बाद क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 253 रन बना पाई. इस मैच में 27 साल के उस्मान खान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो इस लीग का सबसे तेज शतक है.

अभी तक नहीं मिला डेब्यू का मौका

उस्मान ने मुल्तान सुल्तांस टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. वह ओपनिंग को उतरे और पारी के 10वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने तब तक टीम का स्कोर 157 रन पहुंचा दिया था. दिलचस्प है कि इसमें उनका योगदान 120 रनों का था. उस्मान ने 43 गेंदों का सामना किया और 12 चौके, 9 छक्के जड़े. उस्मान अभी तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं.

रिजवान ने भी दिखाया दम

मुल्तान टीम की कप्तानी संभाल रहे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. टिम डेविड 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इस दौरान एक चौका और 4 छक्के जड़े. कायरन पोलार्ड ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन जोड़े. कैस अहमद को 2 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा टीम के लिए दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े लेकिन जीत नहीं दिला सके. उमर यूसुफ ने 36 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 67 रनों का योगदान दिया. इफ्तिखार अहमद ने 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विकेटकीपर उमर अकमल ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाए.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news