Border-Gavaskar Trophy: जब बीच मैदान पर हुई थी विराट और स्टीव स्मिथ की 'लड़ाई', गुस्से में आगबबूला हो गए थे कोहली
Advertisement
trendingNow12518878

Border-Gavaskar Trophy: जब बीच मैदान पर हुई थी विराट और स्टीव स्मिथ की 'लड़ाई', गुस्से में आगबबूला हो गए थे कोहली

India vs Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू हो रही है. भारतीय टीम वहां सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पहुंची है. उसने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. इसके अलावा टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ ओवरऑल पिछली चार सीरीज में जीत चुकी है.

Border-Gavaskar Trophy:  जब बीच मैदान पर हुई थी विराट और स्टीव स्मिथ की 'लड़ाई', गुस्से में आगबबूला हो गए थे कोहली

India vs Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू हो रही है. भारतीय टीम वहां सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पहुंची है. उसने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. इसके अलावा टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ ओवरऑल पिछली चार सीरीज में जीत चुकी है. 2 बार अपने ग्राउंड और 2 बार ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी मिली है. वह इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की नजर 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर है.

स्मिथ और कोहली में भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की रोचकता हाल के वर्षों में ज्यादा बढ़ गई है. पहले टीम इंडिया किसी-किसी मैच में जीतती थी, लेकिन पिछले दशक में उसने कंगारूओं को सीरीज में धूल चटाई है. इन दो देशों के बीच मैचों में तनाव भी बढ़ गया है और इसका असर मैदान पर देखने को मिलता है. हम आपको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जब दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर भिड़ गए थे. 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में बेंगलुरु में काफी विवाद हुआ था. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ डीआरएस को लेकर आमने-सामने हो गए थे. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.

बेंगलुरु टेस्ट में क्या हुआ था?

ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का टारगेट मिला था. स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच उमेश यादव ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और ऐसा लगा कि वह डीआरएस लेने के बारे में वहां से पूछ रहे हैं, लेकिन अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने हस्तक्षेप किया और स्मिथ को वापस जाने के लिए कहा. तब तक कोहली अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. भारत ने बेंगलुरु में 75 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच के बाद कोहली ने स्मिथ पर आरोप लगाया कि वह बार-बार डीआरएस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल

बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विवाद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कोहली की आलोचना की और कहा कि उन्होंने स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम की ईमानदारी पर सवाल उठाया है. बीसीसीआई ने कोहली का समर्थन किया और स्मिथ पर अनुचित सहायता लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: RCB, लखनऊ और...IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?

आईसीसी का फैसला

बीसीसीआई ने इस मामले में आईसीसी से मदद मांगी और अनुरोध किया कि शेष दो टेस्ट मैच सही भावना से खेले जाएं. हालांकि, आईसीसी ने कोहली और स्मिथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. आईसीसी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा, ''हमने अभी-अभी टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार खेल देखा है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मैच के दौरान और बाद में भावनाएं बहुत अधिक थीं.'' भारत ने अंततः सीरीज 2-1 से जीती. पुणे में 333 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम ने बेंगलुरु और धर्मशाला में टेस्ट जीतकर वापसी की. स्मिथ चार मैचों में 499 रन बनाकर सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे.

Trending news