KKR vs SRH: लगातार मौके गंवाने की मिली सजा, इस भारतीय खिलाड़ी को IPL टीम ने निकाला बाहर!
Advertisement
trendingNow11652650

KKR vs SRH: लगातार मौके गंवाने की मिली सजा, इस भारतीय खिलाड़ी को IPL टीम ने निकाला बाहर!

IPL 2023: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा ने शुक्रवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया जो लगातार मौकों को भुना नहीं पाया.

kkr vs srh playing 11

KKR vs SRH Playing 11, IPL 2023 : कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को भिड़ंत हुई. कोलकाता टीम के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर किया जो लगातार मौकों को भुना नहीं सका.

नीतीश ने जीता टॉस

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम ईडन गार्डन्स में अभ्यास कर रहे हैं और देखा कि ओस पड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं.' नीतीश ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

हैदराबाद की बदली प्लेइंग-11

हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने प्लेइंग-11 में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह एक हाई-स्कोरिंग विकेट है, इसलिए बोर्ड पर रन बनाने से खुशी मिलेगी. पिछले मैच में जीत हासिल कर अच्छा लगा और आज एक नई शुरुआत है. उम्मीद है कि हम अच्छा कर सकते हैं.' उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है.

लगातार मैचों में फ्लॉप साबित हुए सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल के लगातार मैचों में फ्लॉप साबित हुए. उन्हें हैदराबाद टीम के मौजूदा सीजन के पिछले तीनों मैचों में मौका दिया गया लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए. इतना ही नहीं, केवल 17 रन इस दौरान उनके बल्ले से निकले. अब मार्कराम ने उनकी जगह अभिषेक शर्मा को उतारा. सुंदर भारत के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-11): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक और टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-11): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन और वरुण चक्रवर्ती

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news