WATCH: आईपीएल मैच में हो गईं सारी हदें पार, जमकर चले लात-घूंसे
Advertisement
trendingNow11674787

WATCH: आईपीएल मैच में हो गईं सारी हदें पार, जमकर चले लात-घूंसे

IPL 2023: इन दिनों क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है. दुनिया की इस सबसे अमीर लीग में कई देशों के खिलाड़ी खेलने आते हैं. मौजूदा आईपीएल में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

WATCH: आईपीएल मैच में हो गईं सारी हदें पार, जमकर चले लात-घूंसे

Massive fight in the Match: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में मात दे दी. इसी के साथ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम के लिए अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग लगभग नामुमकिन हो गया है. अब इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बीच मैच में जमकर चले लात घूंसे 

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदरबाद के बीच हुए शनिवार(29 अप्रैल) को आईपीएल मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, स्टैंड्स में बैठे दर्शकों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हो गई. एक तरफ मैदान में मुकाबला चल रहा था, तो दूसरी तरफ स्टैंड्स में लात-घूंसों की बरसात हो रही थी. कुर्सियां तोड़ी जा रही थीं. अंत में हुआ ये कि मौके पर मौजूदा सुरक्षाकर्मियों को झगड़ा शांत कराना पड़ा. नीचे दी गई इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं.

दिल्ली पर मंडराया बाहर होने का खतरा

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली टीम 6 विकेट पर 188 रन बना सकी और 9 रनों से मुकाबला हार गई. दिल्ली की मौजूदा सीजन में 8 मैचों में ये छठी हार रही. इसी हार के साथ दिल्ली की टीम पर आईपीएल 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, हैदराबाद ने 8 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और उसके 6 अंक हो गए हैं. दिल्ली 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं, हैदराबाद उससे दो स्थान ऊपर 8वें नंबर पर है.

सॉल्ट-मार्श की शानदार बल्लेबाजी 

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम को शुरुआती झटका कप्तान डेविड वॉर्नर (0) के रूप में लगा, जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पारी की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को मयंक मार्कंडेय ने तोड़ा. उन्होंने सॉल्ट को पारी के अपने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर लपका. सॉल्ट ने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए, जबकि मार्श ने 39 गेंदों पर 63 रन की अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के जड़े. 

खत्म हुआ भारत के इन दो प्लेयर्स का क्रिकेट करियर, आईपीएल के तुरंत बाद लेंगे संन्यास!
बीच सीजन टीम छोड़ेंगे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा? कोच के बयान से मचा कोहराम!
IPL 2023: मैच से तुरंत पहले मुंबई इंडियंस ने लिया ये बड़ा फैसला, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
टीम इंडिया को मिल गया धोनी जैसा फिनिशर, 2011 की तरह छक्का लगाकर जिताएगा वर्ल्ड कप!
एकदम पक्का है, वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेगा KKR का ये स्टार बल्लेबाज; डेब्यू मैच में जड़ चुका है सेंचुरी

Trending news