Bollywood Legends: राज कपूर ने बॉबी में चुरा लिया था इस फिल्म का क्लाइमेक्स, बाद में मांगी डायरेक्टर से माफी
Advertisement
trendingNow11831993

Bollywood Legends: राज कपूर ने बॉबी में चुरा लिया था इस फिल्म का क्लाइमेक्स, बाद में मांगी डायरेक्टर से माफी

Raj Kapoor: राज कपूर शो मैन थे. सफलता के साथ नाकामियां भी देखी. लेकिन बॉबी ऐसी फिल्म थी, जिसने उन्हें तमाम संकटों से उबार लिया. बॉबी हिंदी सिनेमा की इतिहास की सिर्फ सफल फिल्मों में नहीं है, बल्कि इसने कहानी के नए ट्रेंड सैट किए. लेकिन इसका क्लाइमेक्स राज कपूर ने एक अनरिलीज्ड फिल्म से लिया था...

 

Bollywood Legends: राज कपूर ने बॉबी में चुरा लिया था इस फिल्म का क्लाइमेक्स, बाद में मांगी डायरेक्टर से माफी

Film Bobby: कहा जाता है कि बॉलीवुड का नंबर वन परिवार, कपूर खानदान (Kapoor Family) आज जो कुछ भी है वह सिर्फ एक फिल्म की वजह है. फिल्म है, बॉबी. इस फिल्म से पहले राज कपूर (Raj Kapoor) ने फिल्म मेरा नाम जोकर (Mera Naam Jokar) बनाई थी और उसमें वह अपनी सारी संपत्ति दांव पर लगा चुके थे. मगर इसके बाद कम बजट में बनी बॉबी इतनी बड़ी हिट हुई कि राज कपूर न केवल कर्ज की पाई-पाई चुकाई, बल्कि गिरवी रखी चीजें भी छुड़ा ली. राज कपूर के बेटे और फिल्म के हीरो ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) रातोंरात स्टार बन गए. हीरोइन डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने उस दौर के सबसे बड़े सितारे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर ली. मगर इन सबके बीच एक बात राज कपूर ने मानी की उन्होंने बॉबी का क्लाइमेक्स एक दूसरी फिल्म से चुराया था.

लव स्टोरी की बात
असल में ऋषि कपूर के करियर की दूसरी फिल्म थी जहरीला इंसान (Zahreela Insaan). फिल्म बॉबी से पहले बन चुकी थी. निर्माता-निर्देशक ने राज कपूर को फिल्म दिखाई. यह पहले ही तय था कि ऋषि कपू की डेब्यू फिल्म बॉबी होगी. इसलिए इसे बॉबी के बाद रिलीज किया गया. यह फिल्म तो फ्लॉप रही. लेकिन लोगों ने कहा कि जहरीला इंसान (1974) का क्लाइमेक्स बॉबी की नकल है. तब राज कपूर ने स्वीकार किया कि ऐसा नहीं है, वास्तव में उन्होंने जहरीला इंसान पहले देख ली थी और उसका क्लाइमेक्स बॉबी में लिया. बॉबी और जहरीला इंसान, दोनों ही लव स्टोरी (Love Story) थीं. जहरीला इंसान में नीतू सिंह (Neetu Singh Kapoor) हीरोइन थीं. जिन्हें एक समय राज कपूर बॉबी में लेने की सोच रहे थे.

टूट गया घमंड
असल में राइटर के.ए. अब्बास (K. A. Abbas) ने राज कपूर से बातचीत के बाद बॉबी के दो द एंड लिखे थे. एक दुखद था, जिसमें राजा और बॉबी पहाड़ से नीचे पानी छलांग लगाकर खुदकुशी कर लेते हैं. लेकिन दूसरा सुखद था कि उनके छलांग लगाने के बाद दोनों के पिता (प्रेमनाथ और प्राण) पानी में कूदकर उन्हें बचा लेते हैं. वहीं जहरीला इंसान में हीरो-हीरोइन अंत में पहाड़ी से छलांग लगाकर जान दे देते हैं. राज कपूर ने इस क्लाइमेक्स से प्ररित होकर बॉबी का एंड लिखवाया मगर दुखद की जगह सुखद मोड़ पर कहानी को खत्म किया. बाद में राज कपूर ने जहरीला इंसान के निर्देशक से माफी मांगी. ऋषि कपूर ने भी बाद में कहा कि बॉबी की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद उनमें अहंकार आ गया था. परंतु जहरीला इंसान की नाकामी से उन्हें समझ आया कि सफलता पर घमंड नहीं करना चाहिए.

 

Trending news