गर्मी में सुरक्षित नहीं घर के ये 5 अप्लायंस, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया तो लग सकती है आग
Advertisement
trendingNow12274378

गर्मी में सुरक्षित नहीं घर के ये 5 अप्लायंस, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया तो लग सकती है आग

Home Appliances Caught Fire: गर्मी के मौसम में अगर कुछ अप्लायंसेज का सावधानी से इस्तेमाल ना किया जाए तो इनमें बुरी तरह से आग लग सकती है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है.

गर्मी में सुरक्षित नहीं घर के ये 5 अप्लायंस, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया तो लग सकती है आग

Home Appliances Caught Fire: गर्मी का मौसम सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज पर भी पड़ रहा है. दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ ही अब घरों में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में अगर कुछ अप्लायंसेज का सावधानी से इस्तेमाल ना किया जाए तो इनमें बुरी तरह से आग लग सकती है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है. ज्यादातर लोग बेफिक्र होकर बड़े आराम से इन होम अप्लायंसेज का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें गर्मी के मौसम में सावधान रहने की जरूरत हैं नहीं तो घर में हादसा हो सकता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे होम अप्लायंसेज लेकर आए हैं जिन्हें गर्मियों में कम इस्तेमाल करना चाहिए. 

एयर कंडीशनर: एसी गर्मी से राहत देते हैं, लेकिन ज़्यादा देर तक चलाने से वे ज़्यादा गरम हो सकते हैं, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

पंखे: पंखे में धूल जमा होने से मोटर गरम हो सकती है और आग लग सकती है.

रेफ्रिजरेटर: पुराने रेफ्रिजरेटर ज़्यादा बिजली खर्च करते हैं और ज़्यादा गरम हो सकते हैं.

इंस्टेंट वॉटर हीटर: ज़्यादा गरम होने पर या खराब रखरखाव के कारण इंस्टेंट वॉटर हीटर में आग लग सकती है.

प्रेस: बिजली से चलने वाले प्रेस ज़्यादा गरम हो सकते हैं और कपड़ों में आग लगा सकते हैं.

इन उपकरणों का सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करें:

नियमित रखरखाव: सभी उपकरणों का नियमित रखरखाव करवाएं और निर्माता के निर्देशों का पालन करें.
धूल हटाएं: पंखे और एसी से धूल नियमित रूप से हटाएं.
वेंटिलेशन: उपकरणों को हवादार जगह पर रखें.
ओवरलोडिंग से बचें: सॉकेट और एक्सटेंशन कॉर्ड को ज़्यादा लोड न करें।
पुराने उपकरणों को बदलें: पुराने और खराब उपकरणों को बदलें.
बिजली बंद करें: जब आप घर से बाहर जाएं या सोते समय सभी उपकरणों को बंद कर दें.
अग्निशामक यंत्र रखें: घर में आग बुझाने वाला यंत्र रखें और उसका उपयोग करना जान लें.

Trending news