Aadhaar Card New Guideline: हर 10वें साल अपडेट करना होगा आधार, सरकार ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow11434409

Aadhaar Card New Guideline: हर 10वें साल अपडेट करना होगा आधार, सरकार ने जारी किया आदेश

Aadhaar Card New Guideline: इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय ने नोटीफिकेशन जारी किया है. दस साल पहले आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों के लिए जरूरी बदलाव किया गया है.

 

Aadhaar Card New Guideline: हर 10वें साल अपडेट करना होगा आधार, सरकार ने जारी किया आदेश

Aadhaar Card New Guideline: अगर आपने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया है तो यह खबर आपके काम की है. इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय ने नोटीफिकेशन जारी किया है. दस साल पहले आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों के लिए जरूरी बदलाव किया गया है. अगर आधार कार्ड में कोई गलती है और कोई कागजात देकर अपडेट नहीं कराया गया है तो अब जरूरी कर दिया गया है.

इसका कारण, व्यक्ति का डाटा सही कराना है. अभी कुछ लोग ही अपने आधार कार्ड में बदलाव करा रहे हैं. इस कदम से बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जारी आधार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. साथ ही डाटा अपडेट होगा तो अन्य योजनाओं का लाभ लेना आसान करेगा. 

क्या करना होगा

कार्ड अपडेट कराने के लिए सेंटर में जाना होगा. साथ ही व्यक्ति को साथ में फोटो आईडी लेकर जाना होगा. ध्यान दें कि उसमें घर का पूरा पता होना जरूरी है. फोटो आईडी में ड्राइविंग लाइसेंस भी हो सकता है. अपडेट के लिए कुछ पैसे भी वसूले जा सकते हैं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news