AC Tips: लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि कितने टन का एसी खरीदें. कई लोगों को एसी में टन का मतलब नहीं पता होता. अगर आपको भी टन का मतलब नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Best AC for Room: गर्मी का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग एयर कंडीशनर यानी AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन, जब भी लोग एसी खरीदने जाते हैं तब उन्हें 1 टन, 1.5 टन या 2 टन जैसे शब्द सुनाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका क्या मतलब होता है. लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि कितने टन का एसी खरीदें. कई लोगों को एसी में टन का मतलब नहीं पता होता. अगर आपको भी टन का मतलब नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
AC में टन का मतलब
आपको बता दें कि एसी में 'टन' का मतलब उसकी ठंडक पैदा करने की क्षमता से होता है, न कि उसके वजन से. कई लोगों को लगता है कि टन का मतलब एसी का वजन होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. टन बताता है कि एक एसी एक घंटे में कितनी गर्मी को कमरे से बाहर निकाल सकता है.
यह भी पढ़ें - गर्मी से पहले सस्ते में खरीद लाएं Cooler, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं यहां मिल रहा तगड़ा डिसकाउंट
गर्मी को BTU (British Thermal Unit) में मापा जाता है. 1 टन का एसी एक घंटे में 12,000 BTU गर्मी को कमरे से बाहर निकाल सकता है. वहीं, 1.5 टन का एसी एक घंटे में 18,000 BTU गर्मी को कमरे से बाहर निकाल सकता है. इसके अलावा 2 टन का एसी एक घंटे में 24,000 BTU गर्मी को कमरे से बाहर निकाल सकता है. यानी कि टन जितना ज्यादा होगा, एसी उतनी ही तेजी से कमरे को ठंडा कर पाएगा.
यह भी पढ़ें - BharatPe ने लॉन्च किया 'महाकुंभ शील्ड', जानें ये क्या है और कैसे करेगा यूजर की मदद
कितने टन का एसी खरीदें?
कितने टन का एसी खरीदें, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कमरा कितना बड़ा है. कमरा जितना बड़ा होगा आपको उतने ज्यादा टन का एसी खरीदना चाहिए. आमतौर पर 100–130 sq ft के कमरे के लिए 1 टन का एसी खरीद सकते हैं. 130–200 sq ft के कमरे के लिए 1.5 टन का एसी बेहतर हो सकता है. वहीं, 250–350 sq ft के कमरे के लिए 2 टन का एसी अच्छा साबित हो सकता है.