Apple ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, आसानी से मिलेगा एयरपोर्ट पर खोया हुआ सामान, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12523301

Apple ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, आसानी से मिलेगा एयरपोर्ट पर खोया हुआ सामान, जानें कैसे

Apple Share Item Location Feature: ऐप्पल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम "Share Item Location" फीचर है. यह फीचर यूजर्स को खोए हुए आइटम्स को आसानी से ट्रैक करने और ढूंढने में मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Apple ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, आसानी से मिलेगा एयरपोर्ट पर खोया हुआ सामान, जानें कैसे

Apple ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम "Share Item Location" फीचर है. यह फीचर यूजर्स को खोए हुए आइटम्स को आसानी से ट्रैक करने और ढूंढने में मदद करेगा. यह फीचर iOS 18.2 पब्लिक बीटा पर उपलब्ध है और जल्द ही iPhone Xs और नए मॉडल्स के लिए फ्री अपडेट के रूप में आएगा. इस फीचर से यूजर्स अपने AirTags या अन्य Find My नेटवर्क एक्सेसरीज की लोकेशन को सुरक्षित रूप से थर्ड पार्टीज जैसे एयरलाइंस के साथ शेयर कर सकते हैं. इसका मकसद यूजर्स को ट्रैवलिंग के दौरान खोई हुई चीजों को आसानी से ढूंढने में मदद करना है.

कैसे काम करेगा यह फीचर
Share Item Location के साथ यूजर्स अपने iPhone, iPad या Mac पर Find My ऐप में एक शेयर करने के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं. लिंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति एक इंटरैक्टिव मैप पर आइटम की वर्तमान लोकेशन देख सकता है, जो आइटम के मूवमेंट के साथ अपडेट होता है, साथ ही हाल के अपडेट्स के लिए टाइमस्टैम्प भी दिखाता है. 

जब आइटम मिल जाएगा तब शेयर की गई लोकेशन अपने आप डिएक्टिवेट हो जाएगी. सात ही यूजर इसे किसी भी समय बंद कर सकता है. लिंक सात दिनों के बाद एक्सपायर हो जाते हैं, जिससे यूजर कंट्रोल और सुरक्षा बढ़ती है. 

यह भी पढ़ें - Apple ने जारी किया iOS 18.1.1 सिक्योरिटी अपडेट, यूजर्स तुरंत कर लें डाउनलोड

यात्रियों के लिए सुविधा 
Apple का नया फीचर यात्रियों को खोए हुए सामान को ढूंढने में मदद करने के लिए है, खासकर एयरलाइन से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या होता है. एयरलाइंस के साथ मिलकर ऐप्पल ने शेयर आइटम लोकेशन को 15 से ज्यादा एयरलाइंस, जैसे Delta, United, British Airways और Singapore Airlines की कस्टमर सर्विस प्रक्रियाओं में शामिल किया है. 2024 के अंत तक ये एयरलाइंस Find My लोकेशन डेटा का इस्तेमाल करके देरी या गलत हैंडलिंग वाले सामान को ढूंढने में मदद करने की योजना बना रही हैं. साथ ही इसमें अन्य एयरलाइंस के शामिल होने की भी उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें - 5G नेटवर्क को मिलेगा बूस्टर डोज, Nokia ने इस कंपनी से मिलाया हाथ, हर कोने में मिलेगी धांसू स्पीड

डेटा की सुरक्षा 
Share Item Location फीचर ऐप्पल के फाइंड माई नेटवर्क के स्थापित प्राइवेसी फ्रेमवर्क के अंदर काम करता है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर एनोनिमिटी के साथ बनाया गया है. ऐप्पल का कहना है कि इसमें डेटा की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है, केवल ऑथोराइज्ड व्यक्तियों को ही एयरलाइंस में लोकेशन जानकारी तक पहुंच होगी. एयरलाइन कस्टमर सर्विस एजेंट इस डेटा का इस्तेमाल खोए हुए सामानों को उनके मालिकों तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं.

Trending news