BSNL का 797 रुपये वाला प्लान सबसे जबरदस्त है. इस प्लान में लगभग 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक बार रिचार्ज करवाकर लगभग एक साल तक चलने वाला प्लान चाहते हैं.
Trending Photos
BSNL ने अपने पुराने रिचार्ज प्लान्स में जरूरी बदलाव किए हैं, जिससे ग्राहकों को सस्ते और अच्छे प्लान मिल सकें. इसके सबसे अच्छे प्लान में से एक है 797 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जिसमें लगभग 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक बार रिचार्ज करवाकर लगभग एक साल तक चलने वाला प्लान चाहते हैं, जिससे उन्हें बार-बार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ती.
BSNL's Rs 797 Plan
इस प्लान में 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है, जिससे यूजर को बार-बार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ती और यह एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है. इतनी लंबी वैधता से यह भी सुनिश्चित होता है कि यूजर्स को बिना किसी रुकावट के सेवा मिलती रहेगी.
फ्री कॉलिंग
797 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के ग्राहकों को सभी नेटवर्क जैसे Jio, Vi और Airtel पर बिना किसी सीमा के कॉल करने की सुविधा मिलती है. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो ज्यादा बात करते हैं, क्योंकि वे बिना किसी टेंशन के अपने दोस्तों और परिवार से बात कर सकते हैं.
रोज 2GB डेटा
इस प्लान में कुल 600GB डेटा मिलता है. पहले 60 दिनों तक यूजर्स को हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा, यानी कुल 300 दिनों तक. 60 दिनों के बाद डेटा स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी. हालांकि इस कम स्पीड से ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन आप मैसेज और इंटरनेट ब्राउज कर पाएंगे. पहले 60 दिनों में हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे. इससे यूजर्स आसानी से मैसेज भेज पाएंगे और दूसरे तरीके से जुड़े रह सकेंगे.