आखिर घर में क्यों गायब हो जाता है Phone का Network ? आपके साथ भी हो रही समस्या तो जान लें ये बातें
Advertisement
trendingNow12182804

आखिर घर में क्यों गायब हो जाता है Phone का Network ? आपके साथ भी हो रही समस्या तो जान लें ये बातें

Network Issues: अगर आपके घर में भी अंदर जाते ही नेटवर्क चला जाता है तो आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं. 

आखिर घर में क्यों गायब हो जाता है Phone का Network ? आपके साथ भी हो रही समस्या तो जान लें ये बातें

Network Issues: अगर घर के अंदर जाते ही आपके फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है तो ये समस्या नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए, ये एक दो दिन की बात नहीं है. बल्कि आप जब-जब घर में जाएंगे उस दौरान नेटवर्क चला जाएगा. आपको बता दें कि सेलुलर नेटवर्क की वजह से ना तो आप इंटरनेट चला सकते हैं और ना ही आप फोन कॉल कर सकते हैं. अगर आप भी अपने घर में ये समस्या देख रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और आपको किन गलतियों से बचना चाहिए. 

बिल्डिंग के फ्लोर का रखें ध्यान

अगर आप किसी हाईराइज बिल्डिंग में घर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि पांचवें माले तक ही कोई फ्लैट ले, दरअसल जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती है वैसे-वैसे नेटवर्क कम होने लगता है और सबसे ज्यादा ऊंचाई पर और ज्यादा नेटवर्क की समस्या होती है ऐसे में घर चुनने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखें.

फॉल्स सीलिंग

फॉल्स सीलिंग घर पर फोन में नेटवर्क ना आने के पीछे का एक बड़ा कारण हो सकता है. आजकल घर का इंटीरियर करवाते समय लोग वुड में फर्निशिंग चाहते हैं इस वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में इनका इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से नेटवर्क प्रभावित होता है और जब आप घर में घुसते हैं तो नेटवर्क चला जाता है और फोन चलाना मुश्किल हो जाता है. फॉल्स सीलिंग को हटवाने से इस दिक्कत से निजात मिल सकती है. 

कमरे की बनावट

अगर आप नया घर बनवा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कमरे की बनावट ज्यादा पेचीदा ना हो क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो फोन में नेटवर्क जाने की समस्या बनी रह सकती है. कमरे की बनावट जितनी आसान होगी उतनी ही आसानी से फोन में नेटवर्क आएगा लेकिन अगर कमरे की दीवारें मोती है या फिर इसका एंट्री पॉइंट अजीब है तो यकीन मानिए घर में नेटवर्क की समस्या बनी रह सकती है.

Trending news