Inverter में पेंडिंग हैं ये 5 काम तो तुरंत बंद कर दें इस्तेमाल, किसी भी वक्त आ सकती है बड़ी दिक्कत
Advertisement
trendingNow12249802

Inverter में पेंडिंग हैं ये 5 काम तो तुरंत बंद कर दें इस्तेमाल, किसी भी वक्त आ सकती है बड़ी दिक्कत

Inverter Tips: गर्मी के मौसम में बिजली जरूरत से ज्यादा कटती है ऐसे में अगर आप महीनों से इन्वर्टर को लगातार इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो आपको इसमें कुछ जरूरी काम करवा लेने चाहिए.

Inverter में पेंडिंग हैं ये 5 काम तो तुरंत बंद कर दें इस्तेमाल, किसी भी वक्त आ सकती है बड़ी दिक्कत

Inverter Backup: गर्मियों के मौसम में घर में लगा हुआ इन्वर्टर जरूरत से ज्यादा काम करता है, और गर्म मौसम की वजह से इसमें काफी सारी परेशानियां भी होने लगती हैं. गर्मी के मौसम में बिजली जरूरत से ज्यादा कटती है ऐसे में अगर आप महीनों से इन्वर्टर को लगातार इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो आपको इसमें कुछ जरूरी काम करवा लेने चाहिए. इससे आप अपने इन्वर्टर को फिट रख सकते हैं. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इन्वर्टर को फिट रख सकते हैं. 

1. इन्वर्टर की बैटरी चेक करवाएं:

इन्वर्टर की बैटरी सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
गर्मियों में बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.
बैटरी का पानी चेक करवाएं और यदि आवश्यक हो तो पानी बदलवाएं.
बैटरी के टर्मिनलों को साफ करवाएं.
बैटरी की चार्जिंग क्षमता चेक करवाएं.

2. इन्वर्टर की वायरिंग चेक करवाएं:

इन्वर्टर की वायरिंग में कोई खराबी या क्षति तो नहीं है, यह चेक करवाएं.
ढीले कनेक्शन को कसवाएं.
क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाएं.

3. इन्वर्टर की सर्विसिंग करवाएं:

गर्मियों में इन्वर्टर पर अधिक भार पड़ता है.
इन्वर्टर की सर्विसिंग करवाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि यह गर्मियों में बिना किसी समस्या के काम करेगा.
सर्विसिंग में इन्वर्टर की सफाई, तेल बदलना, और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं.

4. इन्वर्टर के लिए उचित स्थान का चुनाव करें:

इन्वर्टर को हवादार और सूखी जगह पर रखें.
सीधे धूप से दूर रखें.
इन्वर्टर के चारों ओर पर्याप्त जगह होनी चाहिए ताकि हवा का प्रवाह आसानी से हो सके.

5. इन्वर्टर का उपयोग करते समय सावधानियां बरतें:

इन्वर्टर को अधिक भार न दें.
केवल आवश्यक उपकरणों को ही इन्वर्टर से चलाएं.
इन्वर्टर को बंद करते समय सभी उपकरणों को बंद कर दें.
इन्वर्टर के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें.
इन कामों को करवाने से आपका इन्वर्टर गर्मियों में बिना किसी समस्या के काम करेगा और आपको पूरे सीजन में जोरदार बैकअप देगा.

Trending news