Trending Photos
general knowledge quiz: अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या फिर गैजेट लवर हैं तो आपको इससे जुड़ी बातों के बारे में पता होना चाहिए. कई चीजों के बारे में हमें पता नहीं होता है, जिससे आगे जाकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्या आपको पता है कौन सी ऐसी चीज है, जो टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी रहती है. आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब...
सवाल 1: जेब में रखी कौन सी चीज होती है टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी?
जवाब 1: मोबाइल फोन की स्क्रीन पर इतनी ज्यादा कीटाणु होते हैं जितने टॉयलेट में भी नहीं होते. कई रिसर्च बताते हैं कि टॉयलेट की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा बैक्टीरिया फोन की स्क्रीन पर होते हैं. इसलिए फोन को मुंह से दूर रखना जरूरी है.
सवाल 2: एक दिन में लोग स्मार्टफोन को कितनी बार चेक करते हैं?
जवाब 2: नोमोफोबिया से ग्रस्त लोग फोन को बार-बार देखते हैं, ये तो ठीक है. लेकिन हम सब भी औसतन हर 6 मिनट में अपना फोन चेक करते हैं. रिसर्च में इस चीज का खुलासा हुआ है.
सवाल 3: सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है?
जवाब 3: नोकिया 1100 सबसे ज़्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन है. इसकी 25 करोड़ यूनिट बिक चुकी हैं, और इसे सबसे मज़बूत फोनों में से एक माना जाता है.
सवाल 4: किस फोन को कहा गया था स्मार्टफोन?
जवाब 4: पहला "स्मार्टफोन" 1997 में आया था. एरिक्सन GS88 को पहला स्मार्टफोन कहा गया था. ये नाम तो आजकल कितना मशहूर है, आप जानते ही हैं.
सवाल 5: पहला मोबाइल से कॉल कब किया गया था?
जवाब 5: मोबाइल फोन से पहली बार कॉल 3 अप्रैल 1973 को किया गया था. ये कॉल मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क की सड़कों से की थी. मजेदार बात ये है कि उन्होंने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी, एटीएंडटी के इंजीनियर जोएल एंगेल को कॉल किया वो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से ठीक पहले.