Samsung को टेंशन देने आया Honor का 200MP कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow11871140

Samsung को टेंशन देने आया Honor का 200MP कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत

Honor 90 भारत में आज यानी 14 सितंबर को लॉन्च हो चुका है. इस फोन के साथ कंपनी की 3 साल बाद भारत में वापसी हो रही है. फोन 200MP कैमरे और दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं Honor 90 की कीमत और फीचर्स...

 

Samsung को टेंशन देने आया Honor का 200MP कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत

Honor ने आज इंडियन मार्केट में Honor 90 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने कई साल बाद इस फोन के साथ भारत में एंट्री कर रही है और रियलमी इंडिया के एक्स हेड माथव सेठ कंपनी को लीड कर रहे हैं. तीन साल बाद भारत में इस फोन के साथ दमदार एंट्री की है. फोन 200MP कैमरे और दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं Honor 90 की कीमत और फीचर्स...

Honor 90 Price in India

Honor 90 के बेस मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है, लेकिन हॉनर इसे 27,999 रुपये में पेश कर रहा है. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन हॉनर इसे 29,999 रुपये में पेश कर रहा है. यह एक भारी छूट है, जो Honor 90 को अधिक किफायती बनाती है. 

Honor 90 की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यह अमेज़न, ऑफलाइन स्टोर और रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होगा. खरीदारों को एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और Free टीडब्ल्यूएस प्रोडक्ट्स का लाभ मिलेगा.

Honor 90 Specifications

Honor 90 में एक शानदार 6.7-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग तकनीक के साथ आता है. फोन के हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट चलता है. Honor 90 में 8GB या 12GB LPDDR5 रैम है, जो इसे कई ऐप्स और गेम को एक साथ चलाने के लिए पर्याप्त पावर देता है. यह 256GB या 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ भी आता है, जो बहुत सारे डेटा को स्टोर करने के लिए पर्याप्त है. इसमें 7GB तक की टर्बो रैम भी मिलती है, जो रैम को बढ़ाने और प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करती है.

Honor 90 Camera

Honor 90 में 200MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरे हैं. यह 50MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान करता है जो शानदार सेल्फी लेने के लिए पर्याप्त है. 

Honor 90 Battery

Honor 90 में 5,000mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एक शक्तिशाली बैटरी है जो आपको पूरे दिन चलने के लिए पर्याप्त पावर देगी. Honor 90 एंड्रॉइड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.1 चलाता है. ऑनर दो साल का सॉफ्टवेयर और तीन साल का सुरक्षा पैच अपडेट पेश करेगा. Honor 90 में ग्लास बैक और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम है. यह डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक के तीन रंग विकल्पों में आता है.

Trending news