Honor ला रहा धुआंधार फीचर्स वाला चकाचक Smartphone! मिलेगा तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा
Advertisement
trendingNow11919087

Honor ला रहा धुआंधार फीचर्स वाला चकाचक Smartphone! मिलेगा तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा

पोस्टर से पता चला है कि ऑनर कल यानी 18 अक्टूबर को चीन में Honor Play 8T को लॉन्च करने वाला है. पोस्टर में फोन के स्पेक्स, फीचर्स और डिजाइन के बारे में पता चला है. 

Honor ला रहा धुआंधार फीचर्स वाला चकाचक Smartphone! मिलेगा तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा

Honor बहुत जल्द मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो धमाकेदार फीचर्स से लैस होगा. इसके अलावा डिजाइन भी जबरदस्त मिलेगा. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर से पता चला है कि ऑनर कल यानी 18 अक्टूबर को चीन में Honor Play 8T को लॉन्च करने वाला है. पोस्टर में फोन के स्पेक्स, फीचर्स और डिजाइन के बारे में पता चला है. 

Honor Play 8T key specifications

हॉनर प्ले 8T लॉन्च डेट पोस्टर ने डिवाइस के कुछ प्रमुख विनिर्देशों की पुष्टि की है. इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले होगा जो 850 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करेगा. इसमें एक 50-मेगापिक्सल डुअल-कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें एक मुख्य सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल होगा. डिवाइस में एक 6,000mAh की बैटरी होगी. डिवाइस के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने की पुष्टि की गई है.

बता दें, पिछले साल जो Honor Play 7T और Honor Play 40+ फोन में समान फीचर्स थे. लेकिन डिजाइन थोड़ा अलग था. ऐसे में उम्मीद है कि Honor Play 8T के फीचर्स Honor Play 50 Plus से उधार ले सकता है. Play 8T में एक बड़ी 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले, एक तेज 90Hz रिफ्रेश रेट, एक शक्तिशाली डाइमेंशन 6020 चिपसेट, एक स्पष्ट 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एक उन्नत 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप और एक लंबे समय तक चलने वाली 6,000mAh की बैटरी हो सकती है. 

बता दें, एक नया ऑनर फोन, मॉडल नंबर LLY-AN00, चीन में TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है. डिवाइस में 6.7-इंच IPS LCD FHD+ 90Hz डिस्प्ले, 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 16 GB तक रैम, 1 TB तक स्टोरेज और 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी हो सकती है. इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 108-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है. फिलहाल, डिवाइस का अंतिम विपणन नाम अज्ञात है.

Trending news