Dyson V15 Detect: सुपरहीरो की तरह आपके घर की एक-एक चीज साफ कर देगी हॉलीवुड की ये 'मशीनगन'
Advertisement
trendingNow11311698

Dyson V15 Detect: सुपरहीरो की तरह आपके घर की एक-एक चीज साफ कर देगी हॉलीवुड की ये 'मशीनगन'

Dyson V15 Detect Features:  इसका डिजाइन ऐसा है कि आप जितनी सफाई कर रहे हैं उसकी धूल-मिट्टी आपको वैक्यूम क्लीनर में दिखाई देती रहेगी.

Dyson V15 Detect: सुपरहीरो की तरह आपके घर की एक-एक चीज साफ कर देगी हॉलीवुड की ये 'मशीनगन'

Dyson V15 Detect Cordless Vacuum Cleaner: जब घर के कोनों या किचन में ऐसी जगह की सफाई की बात आती है जहां हाथ न पहुंच सके तो बस फिर यही लगता है कि हे भगवान कोई चमत्कार कर दो और ये सफाई हो जाए. तो ऐसा चमत्कार हो गया है. अब हर कोने की सफाई करने के लिए एक ऐसी ही चमत्कारी चीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं. आपको जिस काम को हाथ से करने में घंटों का समय लगेगा यह उसे कुछ ही सेकंड में कर देगी. घर की सफाई एक ऐसा काम है जो कुछ लोगों को सुखद लग सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग इससे बचते ही हैं, हालांकि सफाई तो सबको अच्छी लगती है लेकिन करे कौन? यह बड़ा सवाल है तो आज हम उसी का जवाब लेकर आए हैं. 

हम बात कर रहे हैं Dyson V15 Detect वेक्यूम क्लीनर की. सबसे पहले इस मशीन के लुक की बात करते हैं, यह लुक्स के मामले में किसी हॉलीवुड मूवी की बड़ी सी मशीनगन की तरह दिखता है. एक बड़ा सा हैंड, साथ में ट्रिगर और पीछे लगी डिस्प्ले पर आने वाली रीडिंग. 

fallback

इसके साथ आपको क्या मिलेगा
बॉक्स में आपको घर पर अलग अलग तरह की चीजों को साफ करने के लिए कई ब्रश और क्लीनर मिलेंगे. इसके साथ कालीनों की सफाई के लिए आपके पास दो अटेचमेंट हैं - एक बड़ा और एक छोटा. टाइलों की सफाई के लिए एक एंटी स्टेटिक अटेचमेंट (जो लेजल लाइट से फर्श पर धूल के कणों को भी दिखाता है), दो नायलॉन ब्रश अटेचमेंट भी हैं जिसमें एक सॉफ्ट है और दूसरा हार्ड. 

जहां हाथ नहीं पहुंचता ऐसी छोटी-छोटी जगहों की सफाई के लिए अलग ब्रश आदि दिए गए हैं. जब आप काम कर लें तो उसके बाद इसे आप दीवार पर लटका सकें इसके लिए वॉल माउंट दिया गया है. देखने में इतना खूबसूरत है कि पहली बार अगर कोई इसे देखेगा तो इसे पहचान नहीं पाएगा कि यह एक वैक्यूम क्लीनर है.

fallback

वरफुल मोटर
यह 240 एयर वाट्स मोटर को स्पोर्ट करता है जो ठंडा और साइलेंट भी है. इसका डिजाइन ऐसा है कि आप जितनी सफाई कर रहे हैं उसकी धूल-मिट्टी आपको वैक्यूम क्लीनर में दिखाई देती रहेगी. इसके साथ आने वाली पाइप इतनी लंबी है कि उससे आसानी से पंखे की सफाई की जा सकती है. हालांकि पाइप लगाने के बाद थोड़ा भारी हो जाता है लेकिन इस्तेमाल करने में अनकम्फर्टेबल नहीं होता है.

लेजर क्लीनिंग 
लेजर लाइट वाली सफाई की बात करें तो हम अपनी आंखो से जो देख सकते हैं यह उससे कहीं बेहतर सफाई दिखाती है. इस वेक्यूम क्लीनर से लेजर लाइट की सफाई के बाद आप देख सकेंगे की फ्लोर पर कोई धूल के कण, बाल आदि नहीं दिखाई देंगे. वास्तव में यह एक अलग एक्सपीरिएंस देता है.

पावर, बैटरी और मोड्स
मोड्स की बात करें तो इसमें 4 मोड मिलते हैं. ऑटो, इको, मिड और फुल. यह अलग अलग तरह की सफाई के दौरान इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हां अगर आप इसे ऑटो मोड में इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बैकअप मिलेगा. इसमें लगा सेंसर जरूरत के मुताबिक पावर कम और ज्यादा करता रहता है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस्तेमाल ऑटो मोड में इस्तेमाल किया तो 50 मिनट से ज्यादा का बैकअप मिला. अगर आप इसे फुल मोड में चलाएंगे तो आपको 20 मिनट तक का है बैकअप मिलेगा. हालांकि इसमें लगी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लेती है.

fallback

डस्ट सेंसर
डायसन वी15 डिटेक्ट में एक छोटा पीजो सेंसर भी होता है जो एंट्री करने वाली धूल के साइज को देखता है, और आपके घर में धूल के टाइप पर एक बार ग्राफ बनाता है. यह इसे चार कैटेगरी में रखता है - दस माइक्रोमीटर से अधिक (एलर्जी), 60 माइक्रोमीटर से ज्यादा (धूल के छोटे कण और स्किन फ्लैक्स), 180 माइक्रोमीटर से ज्यादा (धूल के कण और महीन रेत) और आखिर में, 500 माइक्रोमीटर से ज्यादा के कण (चीनी के दाने के बराबर).

Anti-tangle suction comb
वैक्यूम क्लीनर और बालों का अच्छा रिलेशन नहीं है. क्योंकि जब बाल आ जाते हैं तो उन्हें वैक्यूम क्लीनर के ब्रश से हाथ से निकालना पड़ता है, लेकिन डायसन वी 15 डिटेक्ट के साथ ऐसा नहीं था. इसके किसी भी ब्रश में बाल नहीं फंसते और हाथ से इसे साथ करने की नौबत नहीं आती है. 

आसान है वैक्यूम क्लीनर को साफ करना
आखिर में जब इससे धूल को डस्बिन में फेंकने की बारी आती है तो यह बहुत आसान है. एक छोटा लीवर आगे के हिस्से में लगा है जिसे पुश करते ही वैक्यूम क्लीनर का आगे कि हिस्सा खुल जाता है जिससे सारी धूल पूरी तरह से बाहर निकल जाती है. यह एक बंदूक को लोड करने जैसा एक्सपीरिएंस देता है. 

fallback

फैसला
डायसन वी15 डिटेक्ट एक सॉलिड साथी है जो घर की सफाई को एक घर का काम जैसा महसूस नहीं कराता है. यह 240 एयर-वाट मोटर और एक इंडस्ट्रियल डिजाइन के साथ कुछ लेटेस्ट और सबसे शानदार टेक्नोलॉजी से लोडेड है जो केवल इसकी एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है. हर अच्छी चीज में कुछ तो खामियां होती ही हैं ऐसा आपको इसमें भी लग सकता है, यह आपको इसकी चार्जिंग को लेकर फील हो सकता है, लेकिन जब इसी पूरी पर्फोर्मेंश देखेंगे तो ऐसी छोटी खामियों को आप खुद ही नजरअंदाज कर देंगे.

कीमत की बात करें तो 62,900 रुपये में यह निश्चित रूप से एक प्रीमियम प्रॉडक्ट है, हालांकि, यदि आप सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीदने के लिए मार्केट में हैं, और बजट की कोई दिक्कत नहीं है, तो डायसन V15 डिटेक्ट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. खास बात यह है कि यह 2 साल के कंपलीट एक्सीडेंटल डेमेज प्रॉटेक्शन के साथ आता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news