Bhai Dooj 2023 Gift Ideas: भाई-बहन का रिश्ता एक खास और महत्वपूर्ण रिश्ता होता है. भाईदूज का त्योहार भी काफी खास होता है. इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती है और लंबी आयु की कामना करती है. इस साल भाईदूज का त्योहार 14 और 15 नवंबर को मनाया जाएगा. भाईदूज पर भाई बहन को तोहफे देते हैं. आज हम आपको ऐसे गैजेट्स बताने जा रहे हैं जो आप एक अपनी बहन को गिफ्ट दे सकते हैं.
Fire-Boltt Epic Plus देखने में काफी स्टाइलिश है. आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत मात्र 1,299 रुपये है. पानी और पसीने से बचाव के लिए घड़ी में IP68 Water Resistance मिलता है. SpO2 मॉनिटरिंग, वूमेन हेल्थ ट्रैकिंग समेत कई फीचर्स घड़ी में मिल जाते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है. फोन में MediaTek Helio P35 Octa-core का प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.
boAt Rockerz 205 Pro में शानदार बैटरी दी गई है. इस इयरबड में 10 मिनट के चार्ज में 12 घंटे तक का कुल प्लेटाइम मिलता है. boAt की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत मात्र 999 रुपये है. बहन को देने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
boAt की इस स्मार्ट वॉच में 1.96 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में BT कॉलिंग समेत फीमेल वेलनेस और SPO2 मॉनिटरिंग, एनर्जी और स्लीप स्कोर समेत कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. बोट की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 2,799 रुपये है.
नॉइजफिट की इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. NoiseFit की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 3,499 रुपये है. पानी, पसीना, धूल से बचाव के लिए स्मार्टवॉच में IP68 Water Resistance मिलता है. घड़ी में 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़