Advertisement
trendingPhotos1262759
photoDetails1hindi

हुड़दंग मचाने आया 10 हजार रुपये वाला मस्त Smartphone, स्टाइलिश डिजाइन और तगड़ी बैटरी; जानिए फीचर्स

Tecno ने भारत में स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन Tecno Spark 9 लॉन्च कर दिया है. यह देश में लॉन्च होने वाला पहला स्पार्क 9-सीरीज फोन है. Tecno Spark 9 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी, 13MP का कैमरा और बड़ी स्क्रीन मिलेगी. लोगों को फोन के फीचर्स को खूब पसंद आ रहे हैं. Tecno Spark 9 के डिजाइन की भी खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं Tecno Spark 9 की कीमत और फीचर्स..

 

Tecno Spark 9 Price in India

1/5
Tecno Spark 9 Price in India

Tecno Spark 9 भारत में 9,499 रुपये की कीमत के साथ आया है. डिवाइस की पहली सेल 23 जुलाई को Amazon India पर की जाएगी. उसी दिन, रिटेलर दिग्गज भारत में अपनी प्राइम डे 2022 की बिक्री करेगा. यह इन्फिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर जैसे रंगों में उपलब्ध होगा.

Tecno Spark 9 Series New Models

2/5
Tecno Spark 9 Series New Models

Tecno Spark 9 Series में अन्य डिवाइस भी शामिल हैं, जैसे Spark 9T और Spark 9 Pro. इन उपकरणों के भारत में आने की भी उम्मीद है. हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये डिवाइस देश में कब आएगी.

Tecno Spark 9 Specifications

3/5
Tecno Spark 9 Specifications

Tecno Spark 9 में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले है. इसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है. डिवाइस Android 12 OS के साथ पहले से इंस्टॉल आता है जिसके ऊपर HiOS UI है.

Tecno Spark 9 Battery

4/5
Tecno Spark 9 Battery

Tecno Spark 9 हेलियो जी37 चिपसेट और 6 जीबी रैम द्वारा संचालित है. यह 5 जीबी की वर्चुअल रैम से लैस है, जो डिवाइस को 11 जीबी तक का समर्थन करने की अनुमति देता है. यह 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा.

Tecno Spark 9 Camera

5/5
Tecno Spark 9 Camera

डिवाइस के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का डुअल-कैमरा सेटअप है. डिवाइस के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है. ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस डीटीएस-पावर्ड स्पीकर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़