वॉट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं देता है, लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से ऐसा कर सकते हैं. Cube ACR नाम का ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ परमीशन्स को अलाउ करना होगा. जिसके बाद आप सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे.
वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज नहीं पढ़े जा सकते हैं. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप की मदद से यह मुमकिन है. आपको प्ले स्टोर से Get Deleted Messages नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. कुछ परमीशन्स को अलाउ करना होगा. उसके बाद आप डिलीट हुए मैसेज आसानी से पढ़ सकेंगे. लेकिन अगर आपका चैट ओपन है और मैसेज सेंड करने के बाद सामने वाले ने डिलीट कर दिया है तो उसको नहीं पढ़ सकेंगे. लॉक फोन में आए डिलीट मैसेज को आसानी से पढ़ा जा सकता है.
वॉट्सएप पर आप अलग-अलग समय के अंतराल में लंबे वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. आपको बस माइक आइकन पर प्रेस करना है और लॉक आइकन को ऊपर की तरफ स्लाइड करना है. वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी. लाल माइक से आप पॉज भी कर सकते हैं.
WhatsApp कई प्राइवेसी फीचर्स भी लाता है. आप इस ट्रिक से ऑनलाइन स्टेटस को ऑफ कर सकते हैं. इससे किसी को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है या नहीं. इससे यह भी छिपा रहेगा कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन हुए थे. इसके लिए आपको सेटिंग्स में प्राइवेसी पर जाना है. उसके बाद लास्ट सीन और ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा. फिर नोबडी में 'सेम एज लास्ट सीन' पर टैप करें.
वॉट्सएप पर अगर आपने गलती से डिलीट फॉर एवरीवन की जगह डिलीट फॉर मी कर दिया है तो मैसेज को फिर नहीं देखा जा सकता है. लेकिन नई सुविधा ने काम आसान कर दिया है. गलती से डिलीट फॉर मी हो गया है, तो अनडू करके वापिस लाया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़