Instagram Reel के सामने धड़ाम से गिरी ये देसी शॉर्ट वीडियो ऐप! करने जा रहा है छंटनी
Advertisement
trendingNow11745739

Instagram Reel के सामने धड़ाम से गिरी ये देसी शॉर्ट वीडियो ऐप! करने जा रहा है छंटनी

अब चिंगारी ने आर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी प्रभावित कर्मचारियों की सहायता के लिए दो महीने के वेतन के बराबर एक पैकेज की पेशकश करेगी.

 

Instagram Reel के सामने धड़ाम से गिरी ये देसी शॉर्ट वीडियो ऐप! करने जा रहा है छंटनी

एक समय था जब भारत में टिकटॉक टॉप शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म था. उसके बाद इंस्टाग्राम रील की एंट्री हुई. टिकटॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील टॉप पर आ गई. टिकटॉक के बैन होने के बाद कई देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म्स आए. उनमें से एक चिंगारी भी था. उसका सीधा-सीधा मुकाबला इंस्टाग्राम रील से था. लेकिन चिंगारी वैसा परफॉर्म नहीं कर पाया, जैसा सोचा गया था. अब चिंगारी ने आर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है.

क्या कहा कंपनी के प्रवक्ता ने?
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, यह हमारे मैनेजमेंट के लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है और हम समझते हैं कि हमारे कर्मचारियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.  हम प्रभावित कर्मचारियों की सहायता के लिए दो महीने के वेतन के बराबर एक पैकेज की पेशकश करेंगे. इसके अतिरिक्त, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तीन महीने और हों.

निकाले गए कर्मचारियों की होगी करियर काउंसलिंग
कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों को करियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट असिंस्टेंट जैसी सहायता प्रदान करेगी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हमारी प्राथमिकता प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, उत्पादकता को बढ़ावा देना और हमारे दीर्घकालिक विकास टारगेट्स के लिए संसाधनों का मिलान करना है. इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप्स में से एक चिंगारी में छंटनी को-फाउंडर आदित्य कोठारी द्वारा हाल ही में स्टार्टअप छोड़ने के कारण हुई.

160 मिलियन से ज्यादा हैं यूजर्स
जैसा कि पिछले साल के अंत में जारी रिपोर्ट में कहा गया था, चिंगारी के 15 से ज्यादा भाषाओं में 160 मिलियन से अधिक यूजर्स है. इसके 5 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स (डीएयू) और 40 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) थे. चिंगारी का क्रिप्टो टोकन जीएआरआई भारत के एकमात्र ब्लॉकचैन-बेस्ड सोशल इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म को चलाता है.

अक्टूबर 2021 में, चिंगारी ने 30 से अधिक वेंचर फंड और इंडिविजुअल इंवेस्टर्स से अपने टोकन राउंड के लिए 19 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए. वीसी फर्मो ने फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया जिसमें रिपब्लिक क्रिप्टो, गैलेक्सी डिजिटल, अल्मेडा रिसर्च, सोलाना कैपिटल, वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, क्रैकेन, ब्लैकपाइन, एनजीसी, कॉइनफंड, एलडी कैपिटल, बॉर्डरलेस कैपिटल, एयू21, कल्चर3 कैपिटल, लॉन्ग टर्म वेंचर्स, एफटन कैपिटल, सीएसपी डीएओ शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news