फोन के चार्जिंग पोर्ट में जमा हो गई है गंदगी? जान लें साफ करने का सही तरीका
Advertisement
trendingNow12599786

फोन के चार्जिंग पोर्ट में जमा हो गई है गंदगी? जान लें साफ करने का सही तरीका

Smartphone Charging Port: चार्जिंग पोर्ट को साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर ऐसा न किया जाए तो चार्जिंग पोर्ट टूट भी सकता है. आइए आपको चार्जिंग पोर्ट को साफ करने का तरीका बताते हैं. 

फोन के चार्जिंग पोर्ट में जमा हो गई है गंदगी? जान लें साफ करने का सही तरीका

Charging Port Cleaning: अगर आपका स्मार्टफोन धीरे चार्ज हो रहा है या फिर चार्जर ठीक से नहीं लग रहा है, तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल और गंदगी जमा हो गई हो. चिंता न करें, इस समस्या का समाधान घर पर ही आसानी से किया जा सकता है. लेकिन, चार्जिंग पोर्ट को साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर ऐसा न किया जाए तो चार्जिंग पोर्ट टूट भी सकता है. आइए आपको चार्जिंग पोर्ट को साफ करने का तरीका बताते हैं. 

क्यों जरूरी है चार्जिंग पोर्ट साफ करना?

धीमी चार्जिंग - चार्जिंग पोर्ट में जमी गंदगी चार्जर और फोन के बीच अच्छे कनेक्शन को रोक सकती है, जिससे चार्जिंग धीमी हो सकती है. 
चार्जर नहीं लगना - गंदगी के कारण चार्जर ठीक से नहीं लग पाता है, जिससे फोन चार्ज ही नहीं होता है.
फोन को नुकसान - अगर चार्जिंग पोर्ट में बहुत ज्यादा गंदगी जमी हो तो इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें - रॉड से गर्म करते हैं पानी? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकता है जोर का झटका

इन चीजों की होगी जरूरत 

1. एक टूथपिक या सिम कार्ड ट्रे इजेक्टर टूल
2. एक छोटा ब्रश (पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं)
3. कंप्रेस्ड एयर कैन 

यह भी पढ़ें - डेली 2 GB डेटा के साथ मिलेगा 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, Jio का बढ़िया एंटरटेनमेंट प्लान

चार्जिंग पोर्ट साफ करने का तरीका

फोन बंद करें - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को बंद कर दें और चार्जर को निकाल लें.
धूल हटाएं - टूथपिक या सिम कार्ड ट्रे इजेक्टर टूल की मदद से धीरे-धीरे पोर्ट में जमी धूल को हटाएं. ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर न लगाएं, इससे पोर्ट खराब हो सकता है.
ब्रश से साफ करें - छोटे ब्रश की मदद से बचे हुए कणों को साफ करें.
कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें - अगर आपके पास कंप्रेस्ड एयर है, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बचे हुए कणों को हटाने में मदद करेगा. इसके अलावा आप फूंककर भी धूल के कणों को हटा सकते हैं. 
पानी का इस्तेमाल न करें - पोर्ट को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें. इससे फोन खराब हो सकता है.

Trending news