Elon Musk ने ट्विटर कर्मचारी को किया Fire, ट्वीट कर बयां किया दर्द; बोली- यह मेरी ड्रीम जॉब थी...
Advertisement
trendingNow11497731

Elon Musk ने ट्विटर कर्मचारी को किया Fire, ट्वीट कर बयां किया दर्द; बोली- यह मेरी ड्रीम जॉब थी...

Twitter Layoffs Is Back: Twitter ने पब्लिक पॉलिसी टीम से और अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. निकाली गई एक कर्मचारी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपना दुख बयां किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार देर रात उन्हें हटा दिया है.

 

Elon Musk ने ट्विटर कर्मचारी को किया Fire, ट्वीट कर बयां किया दर्द; बोली- यह मेरी ड्रीम जॉब थी...

Twitter के नए बॉस एलन मस्क कई बड़े फैसले ले रहे हैं. कंपनी ने छंटनी का दौर खत्म नहीं हो रहा है. पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल में कई इंजीनियर्स की छंटनी की थी. इसके बाद अब कंपनी ने पब्लिक पॉलिसी टीम से और अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. निकाली गई एक कर्मचारी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपना दुख बयां किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार देर रात उन्हें हटा दिया है. 

कर्मचारी ने दर्द किया बयां

ट्विटर की पूर्व कर्मचारी थियो स्केडास ने पोस्ट किया, 'कल ट्विटर पर मेरा आखिरी दिन था, क्योंकि बाकी की आधी पब्लिक पॉलिसी टीम को कंपनी से निकाल दिया गया है. यह बयां करना मुश्किल है कि मैं कितनी भाग्यशाली थी कि मुझे यह अवसर मिला था. यह वास्तव में एक ड्रीम जॉब था.' उन्होंने उन चीजों को याद किया, जो उन्होंने जॉब में रहते हुए की थीं. उन्होंने कहा, 'ईरान, यूक्रेन और लीबिया सहित वैश्विक संघर्षो में लोगों की रक्षा के लिए हमने जो काम किया है, उस पर मुझे गर्व है.'

हजारों लोगों की हुई छंटनी

एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर में अब 2 हजार से अधिक कर्मचारी हैं. लेकिन जब उन्होंने अक्टूबर में पद संभाला था, जब कंपनी में करीब 8 हजार कर्मचारी थे. ट्विटर ने लागत में कटौती के लिए नवंबर की शुरुआत में करीब 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. सैकड़ों ने बाद में इस्तीफा दे दिया. कर्मचारियों को अग्रिम लिखित नोटिस दिए बिना बड़े पैमाने पर छंटनी के लिए कंपनी पर अमेरिका में मुकदमा भी चलाया गया था.

एलन मस्क ने Twitter Spaces में कहा कि ट्विटर अगले साल 3 अरब डॉलर खो सकता था, लेकिन अब इसे रोक लिया गया है. 

(इनपुट-आईएएनएस)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news