WhatsApp पर आ रहे हैं 12 धमाकेदार फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का तरीका; आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow11696867

WhatsApp पर आ रहे हैं 12 धमाकेदार फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का तरीका; आप भी जानिए

वॉट्सएप पर 12 नए फीचर्स आने वालो हैं. फीचर्स में कन्वर्सेशन में फुल चौड़ाई वाला मैसेजिंग इंटरफेस, वेरिफिकेशन स्टेटस, फॉलोअर्स की संख्या, म्यूट नोटिफिकेशन बटन, हैंडल, असली फॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशनटॉगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिग शामिल हैं.

WhatsApp पर आ रहे हैं 12 धमाकेदार फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का तरीका; आप भी जानिए

वॉट्सएप एंड्रॉइड पर एक ब्रॉडकास्ट चैनल कन्वर्सेशन पर काम कर रहा है, जिसमें 12 नए फीचर्स शामिल हैं. Wabetainfo के अनुसार, चैनलों को देखने की क्षमता डेवलपमेंट के अधीन है और यह ऐप के भविष्य के अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगी. चैनल जारी होने के बाद यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी कई चैनल फीचर्स को लागू करने पर काम कर रही है.

क्या कहा गया है रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया है कि फीचर्स में कन्वर्सेशन में फुल चौड़ाई वाला मैसेजिंग इंटरफेस, वेरिफिकेशन स्टेटस, फॉलोअर्स की संख्या, म्यूट नोटिफिकेशन बटन, हैंडल, असली फॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशनटॉगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिग शामिल हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि फीचर यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं कि यूजर्स के पास एक्सप्लोर करने और इस्तेमाल करने के लिए फीचर्स का एक बड़ा सेट है और यूजर्स के लिए चैनलों को समझना और मैनेज करना आसान बनाता है.

इस बीच, वॉट्सएप एंड्रॉइड पर 'एडमिन रिव्यू' नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा. फीचर सक्षम होने पर, ग्रुप मेंबर्स ग्रुप एडमिन को स्पेसिफिक मैसेज की रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे.

अगर किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज अनुचित है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है, जब कोई मेंबर इसकी रिपोर्ट करता है तो वह ग्रुप में इसे डिलीट करना चुन सकता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news