WhatsApp पर अब आपकी आवाज सुनते ही AI पटर-पटर देगा जवाब, नए फीचर ने मचा डाला धमाल
Advertisement
trendingNow12632672

WhatsApp पर अब आपकी आवाज सुनते ही AI पटर-पटर देगा जवाब, नए फीचर ने मचा डाला धमाल

OpenAI ने WhatsApp पर ChatGPT का नंबर लॉन्च किया था. पहले यह चैटबॉट सिर्फ टेक्स्ट का जवाब देता था. अब नया अपडेट आ चुका है. अब यह चैटबॉट न सिर्फ टेक्स्ट मैसेज, बल्कि इमेज और वॉयस मैसेज (ऑडियो फाइल) को भी समझकर जवाब दे सकता है. 

 

WhatsApp पर अब आपकी आवाज सुनते ही AI पटर-पटर देगा जवाब, नए फीचर ने मचा डाला धमाल

OpenAI ने WhatsApp पर अपने ChatGPT चैटबॉट के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. अब यह चैटबॉट न सिर्फ टेक्स्ट मैसेज, बल्कि इमेज और वॉयस मैसेज (ऑडियो फाइल) को भी समझकर जवाब दे सकता है. OpenAI ने दिसंबर 2024 में Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ChatGPT का नंबर लॉन्च किया था. शुरुआत में, यह चैटबॉट केवल टेक्स्ट आधारित सवालों के जवाब देता था, लेकिन अब इसमें नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं.

कैसे काम करता है नया अपडेट?

इस नए अपडेट की जानकारी सबसे पहले Android Authority ने दी. रिपोर्ट के अनुसार, अब WhatsApp पर उपलब्ध ChatGPT चैटबॉट यूजर्स द्वारा भेजी गई इमेज और ऑडियो फाइल्स को समझ सकता है और उनके आधार पर टेक्स्ट में जवाब दे सकता है. हालांकि, फिलहाल यह वॉयस मैसेज का जवाब ऑडियो में नहीं देगा, बल्कि टेक्स्ट में ही रिप्लाई करेगा.

WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें?

1. अपने फोन में ChatGPT का आधिकारिक नंबर +1-800-242-8478 सेव करें.
2. इसके बाद, WhatsApp को दोबारा ओपन करें और अपने कॉन्टैक्ट्स में जाकर इस नंबर को खोजें.
3. चैट ओपन करें और टेक्स्ट भेजकर बातचीत शुरू करें.
4. आप टेक्स्ट के अलावा इमेज भेजकर भी सवाल पूछ सकते हैं.
5. वॉयस मैसेज भेजकर भी सवाल पूछ सकते हैं, और यह चैटबॉट टेक्स्ट में जवाब देगा.

आने वाले नए फीचर्स

यह अपडेट सिर्फ एक शुरुआत है. OpenAI जल्द ही WhatsApp पर ChatGPT अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देने वाला है. इससे यूजर अपने चैट हिस्ट्री को सिंक कर सकेंगे और पहले से की गई बातचीत को जारी रख सकेंगे. इसके अलावा, OpenAI ने हाल ही में “Deep Research” फीचर भी लॉन्च किया है. इस नए फीचर से यूजर जटिल रिसर्च से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और यह वेब पर जाकर मल्टी-स्टेप रिसर्च कर सकता है.

Trending news