Agra News: ताजमहल घूमने के बाद आगरा का फोर्ट घूमना ना भूले. ये फोर्ट ताजमहल से कुछ दूरी पर स्थित है. इसे यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार किया गया है. इस फोर्ट को मुगल बादशाह अकबर ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था.
Trending Photos
Agra fort: अधिकतर लोग के मन में जब आगरा की बात आती है तो उनके दिमाग में सबसे पहले ताजमहल की छवि बन जाती है. ताजमहल के लिए ही आगरा सबसे ज्यादा जाना जाता है, मगर आगरा के अंदर बहुत सी ऐसी घूमने वाली जगह है, जहां पर जाने के बाद आपको काफी अच्छा लगेगा. आगरा केवल ताजमहल के लिए ही नहीं बल्कि कई और चीजों के लिए भी जाना जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कई चीजों से रूबरू कराएंगे.
ताजमहल: सबसे पहले आप आगरा में ताजमहल का आनंद लें. यहां आने वाला हर शख्स सबसे पहले ताजमहल की खूबसूरती देखना चाहता है, जिसे शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया था. ये सफेद संगमरमर का बना है.
आगरा फोर्ट: ताजमहल घूमने के बाद आगरा का फोर्ट घूमना ना भूले. ये फोर्ट ताजमहल से कुछ दूरी पर स्थित है. इसे यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार किया गया है. इस फोर्ट को मुगल बादशाह अकबर ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था.
फतेहपुर सीकरी: आगरा के करीब स्थित फतेहपुर सीकरी भी काफी प्रसिद्ध है. इसे भी बादशाह अकबर ने 16वीं शताब्दी में ही बनवाया था. यहां का सुंदर किला, बुलंद दरवाजा और जामा मस्जिद आकर्षण का केंद्र है.
इतिमाद-उल-दौला: इसे बेबी ताज के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसे भी ताजमहल की आकृति दी गई है. इसको मिर्जा घियास बेग ने बनवाया था.
यमुना नदी: यमुना नदी के किनारे का दृश्य देख हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. यहां पर इतनी शांति है कि लोग कुछ पल यहां बिताना जरूर पसंद करते हैं. यहां पर बोट राइट भी की जाती है.
मुगल हेरीटेज वॉक: मुगल हेरीटेज वॉक में लोग सुबह शाम बड़ी संख्या में टहलने आते हैं क्योंकि यहां का वातावरण काफी शांत है. यहां पर मुगल शासन की धरोहर देखने को मिलेगी.
पंछी पेठा: आगरा पेठा के लिए भी काफी फेमस है. यहां का पंछी पेठा पूरे देश में जाना जाता है. यहां पर पेठे के कई प्रकार आपको मिलेंगे.
हैंडीक्राफ्ट का सामान: आगरा में हैंडीक्राफ्ट का बहुत अच्छा सामान मिलता है. इसकी एक पूरी बाजार है. यहां पर आप अपने लिए और दूसरों के लिए तोहफे भी खरीद सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे