Road Trip: रोड ट्रिप पर जाते वक्त साथ रख लें ये चीजें, डबल हो जाएगा घूमने का मजा
Advertisement
trendingNow11307982

Road Trip: रोड ट्रिप पर जाते वक्त साथ रख लें ये चीजें, डबल हो जाएगा घूमने का मजा

Road Trip Tips: रोड ट्रिप के दौरान ऐसे सामान साथ में जरूर रखें ताकि घूमने के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए. ये सामान आपकी ट्रिप को और ज्यादा रोमांचक बना देंगे.

 

रोड ट्रिप

Packing For Road Trip: ट्रिप पर जाते वक्त बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है. लेकिन हम कई बार जरूरी सामान को पैक करना भूल जाते हैं. खासकर अगर रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो कुछ सामान रखना बेहद फायदेमंद होगा. ये आपकी यात्रा को और भी ज्यादा मजेदार और आरामदायक बना देंगे. 

आराम के लिए (For Comfort)

रोड ट्रिप लंबी हो तो कंफर्ट होना जरूरी है. इसके बिना पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है. अगर रास्ते के नजारों को देखते हुए आंखें थक जाएं तो रेस्ट करना जरूरी है. इसके लिए तकिया जरूर साथ में रखना चाहिए ताकि कार में ही आराम कर सकें. ट्रिप के लिए स्पेशल नेक पिलो भी ट्राई कर सकते हैं. साथ में एक फर्श भी रख सकते हैं जिसे कहीं भी बिछाकर बैठ सकें.

मोबाइल एक्सेसरीज (Mobile Accesories)

मोबाइल हर ट्रिप का जरूरी हिस्सा है. आजकल साथ में मोबाइल न हो तो ट्रिप का मजा अधूरा रह जाता है. मोबाइल से ट्रिप का विडियो बनाकर और गानों के साथ सफर को मजेदार बनाया जा सकता है. लेकिन मोबाइल के साथ कुछ जरूरी सामान रखना जरूरी है. मोबाइल के साथ चार्जर, ईयरफोन और पावर बैंक जरूर रख लें. इनके बिना मोबाइल किसी काम का नहीं रह जाता. विडियो और फोटोज के लिए सेल्फी स्टिक भी साथ में ले लें.

फर्स्ट एड बॉक्स

मुसीबतें बताकर नहीं आतीं. इसलिए उनसे लड़ने की तैयारी पहले से ही होनी चाहिए. बाहर जाते वक्त फर्स्ट एड बॉक्स को साथ में रखना नहीं भूलना चाहिए. क्योंकि बीमारी कभी भी दरवाजा खटखटा सकती है. फर्स्ट एड बॉक्स में बुखार, सर्दी और चोट के लिए दवाई होनी चाहिए.

एस्प्रेसो मेकर और इलेक्ट्रिक केतली (Espresso maker)

रोड ट्रिप का मजा चाय, कॉफी और मैगी के बिना अधूरा है. साथ में एस्प्रेसो मेकर और इलेक्ट्रिक केतली रख लें तो कहीं भी ठहरकर खूबसूरत नजारों के बीच ट्रिप का मजा ले सकते हैं.

सनस्क्रीन (Sunscreen)

रोड ट्रिप में धूप और धूल लगना कॉमन सी बात है. ये आपके चेहरे को झुलसा सकती है और ट्रिप का मजा बिगाड़ सकती है. इसलिए रोड ट्रिप के दौरान सनस्क्रीन जरूर साथ में रखें. धूप से बचने के लिए एक कैप भी साथ में रख लें.

मिनी फ्रिज (Mini Fridge)

मिनी फ्रिज को साथ में रखने से रास्ते में गर्मी के दौरान भी पानी और कोल्ड ड्रिंक ठंडे रहेंगे. कोल्ड ड्रिंक ट्रिप में रिफ्रेश करेगा.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news