बड़े काम का है कार में लगने वाला डैशकैम,मुश्किल वक्त में देता है साथ

Zee News Desk
Sep 28, 2024

हम में से कई लोगों होते है जो जब नई कार खरीदने जाते है तो कार में अलग-अलग तरह के एक्‍सेसरीज फीट करवाते है.

इस स्टोरी में एक ऐसे छोटे से एक्‍सेसरीज की बात कर रहे है जो कि काफी अहम है.

इस स्टोरी में हम जिस एक्‍सेसरीज की बात कर रहे है वो कार डैश बोर्ड पर लगने वाला डैशकैम है.

डैशकैम एक प्रकार का कैमरा होता है, जो कार से सफर के समय व्यू रिकार्ड करता है.

ये डैशकैम कार चालक के लिए काफी मददगार होते है.

मान लीजिए कार चलाते समय कोई दुर्घटना हो जाती है तो ये डैशकैम की मदद से किसी गलती थी इसका पता लगया जा सकता है.

इसके अलावा डैशकैम की रिकार्डिंग की मदद से आप कार इंश्योरेंस भी क्लेम कर सकते हैं.

जब भी आप अपने कार में डैशकैम लगवाने जाए तो ये ध्यान दे कि डैशकैम का स्टोरेज अधिक हो और उसकी बैटरी लंबे समय तक चल सके.

VIEW ALL

Read Next Story