आखिर कितने डिग्री तापमान पर हीटवेव की होती है घोषणा?
Arti Azad
Jun 22, 2024
दुनियाभर के अधिकांश देश भीषण गर्मी से परेशान हैं. भारत के कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं, भीषण गर्मी के कारण कई मौतें हो रही हैं.
ब्रिटेन ने सिर्फ 26 डिग्री तापमान पर ही हीटवेव की घोषणा कर दी. आखिर कितने डिग्री तापमान पर किसी भी राज्य और देश में हीटवेव की घोषणा होती है. आइए जानते हैं यहां...
हीटवेव
बता दें कि दुनिया के सभी देशों में हीटवेव की घोषणा को लेकर अपने मानक हैं. आसान भाषा में कहे तो हीटवेव तब मानते हैं, जब किसी क्षेत्र का तापमान सामान्य औसत से ज्यादा हो जाता है.
भारत में हीटवेव की घोषणा
मौसम विभाग के मुताबिक जब मैदानी इलाके का हाईएस्ट टेम्प्रेचर 40 और पहाड़ी क्षेत्रों का टेम्प्रेचर 30 डिग्री तक पहुंच जाता है, तब हीटवेव की घोषणा की जाती है.
खतरनाक लू
वहीं, जब तापमान 47 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा जाता है, तो इसे खतरनाक लू कहा जाता है.
हीटवेव के मानक
ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक वहां हीटवेव की घोषणा तब होती है, जब किसी जगह का तापमान लगातार 3 दिन तक वहां के हाईएस्ट टेम्प्रेचर लेवल को पार कर जाता है.
ब्रिटेन अपनी ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां हीटवेव की घोषणा के मानक भी अलग हैं. कई यूरोपीय देशों में भी ये तरीका अपनाया जाता है.
ग्लोबल वार्मिंग
ग्लोबल वार्मिंग के चलते ज्यादातर देशों का मौसम बदल रहा है. हर जगह के तापमान पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
पहाड़ी क्षेत्र
पहाड़ों को उनकी ठंडक के लिए जाना जाता था. आज पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान 30 डिग्री से पार जा रहा है. सभी देश गर्मी से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर जंग लड़ रहे हैं.