IIT से पढ़े और फिर संन्यासी बन गए ये 6 लोग, देखें लिस्ट
Jun 25, 2024
भारत में ऐसे लाखों लोग है जिनका सपना होता है IIT से ग्रेजुएशन करना और फिर किसी कंपनी में हाई पैकेज पर नौकरी करना है. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने IIT से पढ़ने के बाद संन्यास ले लिया. तो आइए जानते है ऐसे 6 लोगों के बारे में जिन्होनें IIT से पढ़ने के बाद संन्यास ले लिया है.
गौरांग दास
गौरंग दास ने IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. ये 1993 में अपनी डिग्री करने के तुरंत बाद संन्यास लेकर इस्कॉन से जुड़ गए.
स्वामी मुकंदानंद
मुकंदानंद ने IIT दिल्ली से बीटेक और IIM कोलकाता से MBA की डिग्री ली है. इन्होंने अपनी पहचान आध्यात्मिक गुरु और लेखक के रूप में बनाई है.
रसनाथ दास
रसनाथ दास ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है. IIT से पासआउट होने के बाद ये अमेरिका में नौकरी करने लगे. लेकिन फिर इन्होंने संन्यास लेकर खुद को कृष्ण भक्ति में लीन कर लिया है.
संकेत पारेख
संकेत पारेख ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने भी अपने पढ़ाई के बाद संन्यास ले लिया.
अविरल जैन
अविरल जैन दिल्ली तके रहने वाले हैं. इन्होंने IIT BHU से इंजीनियरिंग की. अपनी पढ़ाई के बाद ये वॉलमार्ट में नौकरी करने लगे. लेकिन फिर इन्होंने संन्यास ले लिया.
संदीप कुमार भट्ट
संदीप कुमार भट्ट ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ये IIT दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. 2007 में इन्होंने नौकरी छोड़कर संन्यास ले लिया.