क्या होता है ओपन बुक एग्जाम

Zee News Desk
Jun 18, 2024

भारत में जल्द ही CBSE ओपन बुक एग्जाम का ट्रायल आयोजित करने जा रहा है.

ओपन बुक एग्जाम एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें छात्र-छात्राओं को किसी विषय को रटने की जरूरत नहीं रह जाती है.

ओपन बुक एग्जाम

Exam Hall में नोट्स कॉपी-किताब ले जाने की छूट.

सवालों के जवाब किताब-नोट्स से ढूंढकर लिखने की आजादी.

इससे छात्रों की Thinking Skills, Analysis, Creative Thinking, Problem Solving Ability, Practical Knowledge जैसी क्षमताओं का आंकलन किया जाता है.

इससे Exam के समय छात्रों के तनाव में कमी आएगी.परीक्षा में अध्ययन सामग्री होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.

नकल की समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी. अध्ययन सामग्री के बाद भी हूबहू नकल नहीं कर पाएंगे.

इससे पहले कोरोना के दौरान कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में Online Open Book Test आयोजित किया जा चूका है.

VIEW ALL

Read Next Story