धरती पर मौजूद इन 8 जानवरों के शरीर में नहीं एक भी हड्डी

KIRTIKA TYAGI
Apr 17, 2024

समुद्र के नीचे और धरती पर रहने वाले कई जीव-जंतु काफी विचित्र होते हैं. बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते है, ऐसे ही कुछ जीव-जंतु हैं जिनके एक-भी हड्डी नहीं होती हैं.

ऑक्टोपस समुद्र में सबसे अच्छे जानवरों में से एक है. भले ही ऑक्टोपस के टेंटेकल्स में एक या दो हड्डियां हों, लेकिन माना जाता है, कि ऑक्टोपस के एक-भी हड्डी नहीं होती.

फ्लैटवर्म ( flatworm ) एक प्रकार का अकशेरुकी जानवर होता है. कहा जाता है, कि इसमें एक-भी हड्डी नहीं होती है.

जेलीफिश सबसे जहरीले समुद्री जीवों में से एक होती हैं. साथ ही वह सबसे सुंदर दिखने वाले जीव में से भी एक हैं. कहते है, कि इनके शरीर में भी हड्डियां नहीं होती.

कहते है, कि तितलियां नाजुक और मुलायम कीड़े हैं. जिनके शरीर में एक भी हड्डी का कोई टुकड़ा नहीं होता है.

ऐसे ही एक विद्रूप (squid) स्क्विड जानवर है, जिसका शरीर मुलायम होता है और इसमें मांसपेशियों को सहारा देने के लिए कोई हड्डियां नहीं होती हैं.

समुद्री जानवर में से एक समुद्री खीरे (sea ​​cucumbers ) मुलायम और लचीले शरीर वाले होते है. जिनमें भी हड्डियां नहीं होती हैं.

भले ही समुद्री अर्चिन ( sea ​​urchins ) के पूरे शरीर पर कांटे होते हैं, लेकिन उनमें भी हड्डी नहीं होती.

स्लग ( slug ) एक ऐसे जानवर होते है जिनका शरीर बिना किसी हड्डी के होता है, और साथ ही वह मुलायम और चिपचिपे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story