100 साल बाद कैसा दिखेगा दिल्ली-NCR? AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें
Sumit Rai
Apr 16, 2024
दिल्ली AI इमेज
इन दिनों हर कोई AI से इतिहास के साथ ही फ्यूचर के बारे में जानकारी मांग रहा है. इसके साथ ही AI अलग-अलग फोटो भी जेनरेट कर रहा है.
कैसी दिखेगी दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर 100 साल बाद कैसी दिखेगी? ये सवाल हमने AI से किया तो इस आधार पर उसने कुछ तस्वीरें बनाकर दी है.
दिल्ली का फ्यूचर
कुछ तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वाकई आने वाले समय में दिल्ली ऐसी दिख सकती है. हालांकि, AI ने कुछ ऐसी तस्वीरें भी बनाई है, जिसको देखकर यकीन करना मुश्किल है.
नोएडा AI इमेज
AI ने नोएडा की तस्वीरें कुछ इस तरह की बनाई है.
नोएडा का फ्यूचर
AI के अनुसार 100 साल बाद दिल्ली के पड़ोस में बसा नोएडा कुछ इस तरह का दिखेगा.
गुरुग्राम AI इमेज
AI ने NCR के शहर गुरुग्राम यानी गुड़गांव की यह तस्वीर बनाकर दी है.
गुरुग्राम का फ्यूचर
ऐसे तो आपने गुरुग्राम में कई बार जाम की समस्या के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि 100 साल बाद यह शहर ऐसा दिख सकता है.
100 साल बाद फरीदाबाद
AI की नजर में 100 साल बाद दिल्ली के पड़ोस में बसा फरीदाबाद शहर कुछ इस तरह का दिखेगा.
गाजियाबाद AI इमेज
AI ने एनसीआर के शहर गाजियाबाद की भी तस्वीर दी है और उसके अनुसार 100 साल बाद यह शहर कुछ इस तरह का दिखेगा.