भारत के 5 महाबली, जो दुश्मन के खेमे में मचाते हैं खलबली

(Photos : IAF)

Deepak Verma
Apr 08, 2024

बढ़ता कद

रक्षा क्षेत्र में भारत का कद खासा बढ़ा है. वह चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने वाली प्रमुख शक्तियों में से एक है.

भारत के जेट

भारत के पास एक से एक घातक लड़ाकू विमान मौजूद हैं जो किसी भी युद्ध में दुश्मन पर मुसीबत बन बरस सकते हैं.

बड़े लड़ाकू

आइए, आपका परिचय भारत के सबसे धांसू लड़ाकू विमानों से कराते हैं. इन सभी को भारतीय वायुसेना ऑपरेट करती है.

तेजस

HAL तेजस दुनिया का सबसे छोटा और हल्का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है. पूरी तरह से स्वदेशी 'तेजस' को कई वर्जन डेवलप किए गए हैं.

राफेल

फ्रांस में बना 4.5वीं पीढ़ी का यह जेट तमाम खासियतों से लैस है. इतनी तुलना अमेरिकी F-16 से होती है. भारत के पास कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं.

सुखोई-30MKI

आवाज से लगभग दोगुनी रफ्तार से उड़ान भरने वाला सुखोई 30-MKI भारत के एयर डिफेंस की पहली कड़ी है. IAF के पास 272 ऐसे लड़ाकू विमान हैं. इन्‍हें लगातार अपग्रेड किया जा रहा है.

मिग-29

चौथी पीढ़ी का यह लड़ाकू विमान एयरफोर्स के साथ-साथ नेवी भी यूज करती है. 1999 कारगिल युद्ध में अपने जौहर दिखा चुके मिग-29 को भविष्य में बेड़े से बाहर करने की तैयारी है.

मिराज 2000

कारगिल युद्ध में इन लड़ाकू विमानों की मदद से IAF ने तहलका मचा दिया था. 2019 में बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के लिए भी मिराज 2000 का यूज हुआ. इसका मेंटेनेंस कर पाना मुश्किल होता है क्योंकि इन्‍हें मिग विमानों की तरह लाइसेंस के साथ भारत में नहीं बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story