गर्मी को मापने का नया तरीका, अब पता चलेगा कम तापमान में ज्यादा उमस क्यों

Apr 09, 2024

देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है और लोग परेशान होने लगे हैं.

हालांकि, यह भी देखने को मिल रहा है कि आंकड़ों में पारा तो कम दिख रहा है, लेकिन गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है.

ऐसे में अब मौसम विभाग ने गर्मी को मापने के लिए नया हीट इंडेक्स शुरू किया है, जिसे सभी शहरों में लागू किया जा रहा है.

नई इंडेक्स के जरिए यह पता चलेगा कि तापमान के आंकड़े और इंसान को गर्मी के अहसास यानी फील लाइक टेंपरेचर में कितना अंतर है.

फील लाइक टेंपरेचर यानी गर्मी का अहसास खुले वातावरण में हवा की दिशा, गति और वातावरण में नमी पर निर्भर करता है.

कई बार ऐसा होता है कि तापमान कम होता है और गर्मी का अहसास कहीं ज्यादा होता है.

लोगों को कितनी गर्मी का अहसास हो रहा है. इसको मापने के लिए एक नया मीट्रिक पेश किया गया है, जिसे हीट इंडेक्स रीडिंग कहा जा रहा है.

मौसम विभाग अब नई हीट इंडेक्स के अनुसार ही चार रंगों (हरा, पीला, ऑरेज, लाल) का सहनीय और असहनीय मौसम का अलर्ट जारी करेगा.

तापमान का अहसास 0 से 40 डिग्री होगा तो कोई अलर्ट नहीं, 40-50 के बीच जागरुक, 50-60 के बीच तैयार और 60 से ऊपर सतर्क रहने का अलर्ट होगा.

VIEW ALL

Read Next Story