शादी के बाद छोड़ दिया घर-बार, जानें केदारनाथ पांडे कैसे बनें राहुल सांकृत्यायन

krishna pandey
Apr 09, 2024

राहुल सांकृत्यायन का जन्मदिन कब होता है?

हिंदी के मशहूर साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन का आज जन्मदिन है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 9 अप्रैल, 1893 को हुआ था.

राहुल सांकृत्यायन के माता-पिता का नाम?

पिता का नाम गोवर्धन पाण्डे और माता का नाम कुलवंती देवी था. माता का निधन बचपन में ही हो गया था इसलिए शुरुआती परवरिश ननिहाल में हुई.

राहुल सांकृत्यायन की किस साल में हुई शादी?

14 साल की उम्र में उनका विवाह कर दिया गया जिसके विरोध में वे घर से भाग कर कुछ समय तक साधु बन गए.

राहुल सांकृत्यायन का असली नाम क्या था?

राहुल सांकृत्यायन का असली जन्म नाम केदारनाथ पाण्डे था. बौद्धधर्म में बढ़ती रूचि की वजह से 1930 में उन्होंने विधिवत बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर राहुल सांकृत्यायन नाम धारण किया.

राहुल सांकृत्यायन को महापंडित उपाधि किसने दी?

काशी के पंडितों ने उनको महापंडित की उपाधि दी थी. बुद्ध ,मार्क्स लेनिन और माओ से प्रभावित, बहुभाषाविद राहुल हिंदी में कथा लेखन, इतिहास और यात्रावृत्त विधाओं के लोकप्रिय लेखकों में हैं.

राहुल सांकृत्यायन के आत्मकथा का क्या नाम है?

हिन्दी में आत्मकथा-साहित्य के क्षेत्र में राहुल की 'मेरी जीवन-यात्रा' एक अविस्मरणीय कृति है. राहुल ने अपनी जीवन-यात्रा में, जन्म से लेकर तिरसठवाँ वर्ष पूरा करने तक का वर्णन किया है.

राहुल सांकृत्यायन ने भिखारी के वेश में यात्रा क्यों की?

तिब्बत का रास्ता खतरनाकऔर लूटपाट होने की वजह से लेखक को भिखमंगे का वेश बनाकर यात्रा करनी पड़ी तिब्बत में उसकी पहचान पता न चल जाए और लूटपाट न हो जाए. इसलिए उसे भिखमंगे का वेश बनाकर यात्रा करनी पड़ी

राहुल सांकृत्यायन कितनी भाषाएं जानते थे?

अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, तिब्बती, संस्कृत, पाली, रूसी, अरबी आदि सहित लगभग 30 भाषाओं को जानने वाले सांकृत्यायन ने लगभग हमेशा हिंदी में लिखा.

VIEW ALL

Read Next Story