कोई बना मराठी मुलगी तो किसी ने लहराई तलवार, तस्वीरों में देखें गुड़ी पड़वा के रंग
KIRTIKA TYAGI
Apr 09, 2024
महाराष्ट्र में मंगलवार, 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष 'गुड़ी पड़वा' (Gudi Padwa) मनाया जा रहा है. इस उत्सव के अवसर पर राज्य भर में लोगों ने पारंपरिक ड्रेस पहन कर रैली में भाग लिया.
रैली में लोग न सिर्फ दो पहिया वाहनों पर निकले बल्कि पारंपरिक लिबास में ढोल-नगाड़े भी बजाए. साथ ही झांकियां भी निकाली गई.
राज्य की राजधानी मुंबई के गिरगांव में महिलाओं ने बाइक रैली निकाली. तो, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी अलग- अलग रैली में शामिल हुए.
गुड़ी पड़वा त्योहार के शुभ अवसर पर पीयूष गोयल ने मुंबई में अपने नए घर में कदम रखा. गोयल ने बोरीवली इलाके में अपने घर पर पूजा की और एक सजी हुई `गुड़ी` रखी, जो नई शुरुआत का प्रतीक है
महाराष्ट्रीयन नव वर्ष 'गुड़ी पड़वा' के अवसर पर मुंबई के गिरगांव में पारंपरिक ड्रेस पहने एक महिला रेली में भाग लेती हुई नजर आई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपिनेश्वर मंदिर से एकजुलूस में भाग लिया.
गुड़ी पड़वा के उत्सव में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी पहुंचे. इसी दौरान वह पूजा करते हुए भी नजर आए.
'गुड़ी पड़वा' उत्सव पर 9 अप्रैल को गिरगांव में पारंपरिक ड्रेस पहनी एक महिला.
गिरगांव में महाराष्ट्रीयन नव वर्ष के मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक डांस किया.
Gudi Padwa पर्व के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे रेली में बच्चों से भी मिले.
मुंबई के गिरगांव में एक महिला Gudi Padwa पर्व के दौरान पारंपरिक पगड़ी पहन रैली में नजर आई.