मॉल के टॉयलेट के दरवाजे नीचे से कटे क्यों होते हैं? वजह कर देगी हैरान

Rachit Kumar
Apr 11, 2024

क्या कभी सोचा है कि पब्लिक टॉयलेट्स जो होते हैं, उनके दरवाजे नीचे से कटे हुए क्यों होते हैं. चलिए जानते हैं.

घरों या होटलों के जो दरवाजे होते हैं, वो ऊपर से नीचे तक पूरे होते हैं. लेकिन मॉल में नहीं.

दरअसल मॉल-थियेटर्स में दरवाजे छोटे रखने के काफी फायदे होते हैं. पहले ये कि नीचे से खुले होने से सफाई आसानी से हो जाती है.

मॉल-थियेटर्स के टॉयलेट्स अकसर लोगों से भरे रहते हैं. नीचे से खुले होने के कारण अंदर जाए बिना ही सफाई की जा सकती है.

नीचे से कटे हुए दरवाजे टिकाऊ होते हैं. इनमें अच्छे से रोशनी और वेंटिलेशन होता है.

अगर किसी शख्स की अंदर तबीयत खराब भी हो जाए तो आसानी से रेस्क्यू किया जा सकता है.

ऐसे दरवाजों का एक फायदा ये भी है कि अगर कोई बाहर से ताला लगा दे या कोई एक्सीडेंट हो जाए तो इनको आसानी से हटाया जा सकता है.

मॉल्स और थियेटर्स में लोग बार-बार टॉयलेट्स का इस्तेमाल करते हैं. पानी पड़ने से दरवाजों के निचले हिस्से खराब हो सकते हैं.

लेकिन नीचे से कटे होने के कारण पानी नहीं पड़ेगा और ये खराब भी नहीं होंगे.

साथ ही इनमें आसानी से पोछा लगाया जा सकता है. वाइपर या मॉप घुमाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती.

VIEW ALL

Read Next Story